Alwar News: गोविंदगढ़ के बूथ संख्या 266 पर एक मुस्लिम महिला बुर्का लगाकर मतदान करने के लिए पहुंची. एजेंट को शक हुआ और बुर्का हटाने की बात हुई, जिस पर महिला भड़क गई. एजेंट के साथ महिला उसके परिजनों के द्वारा बदतमीजी की गई.
Trending Photos
Alwar News: गोविंदगढ़ के बूथ संख्या 266 पर एक मुस्लिम महिला बुर्का लगाकर मतदान करने के लिए पहुंची. एजेंट को शक हुआ और बुर्का हटाने की बात हुई, जिस पर महिला भड़क गई. एजेंट के साथ महिला उसके परिजनों के द्वारा बदतमीजी की गई.
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. एजेंट का कहना था कि एक महिला मतदाता बुर्का लगाकर आई थी. वह जिसका मतदान करने आई थी. वह विवाहित लड़की थी. बुर्का लगाकर एक शादीशुदा महिला आई थी. शक होने पर उसका बुर्का हटाने के लिए कहा तो उनके परिजन और महिला के द्वारा बदतमीजी की गई.
इसकी सूचना सेक्टर मजिस्ट्रेट को दे दी गई है. वहीं मतदान केंद्र पर महिला पुलिस कर्मी ना होने के कारण खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मतदान केंद्र के आसपास स्थित भीड़ को खदेड़ा गया और बदतमीजी करने वाले लोगों को डिटेन करने की बात कही.
मौके पर पहुंचे पुलिस उप अधीक्षक नरेंद्र कुमार ने बताया हमें सूचना मिली है तो हम लगातार इलाके में गस्त कर रहे हैं. इस तरह की सूचना निकली उसको निष्पादित कर दिया गया. बाकी कही. से भी सूचना मिलने पर त्वरित पुलिस बल पहुंचेगा.