Alwar News: ओले पड़ने से पूरी तरह से बर्बाद हुई फसल, मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2582230

Alwar News: ओले पड़ने से पूरी तरह से बर्बाद हुई फसल, मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण

Alwar News: ओलावृष्टि से हुए नुकसान के मुआवजे के लिए गांवों से आये लोग जिला कलेक्टर से मिले. पटवारी पर लगाए रुपए लेने के आरोप.

Alwar News: ओले पड़ने से पूरी तरह से बर्बाद हुई फसल, मुआवजे की मांग को लेकर जिला कलेक्टर से मिलने पहुंचे ग्रामीण

Alwar News: मालाखेड़ा के केरवावाल गांव के सरपंच खेमा राम ने बताया 27 दिसंबर की रात को अचानक से बारिश के साथ हुई ओलावृष्टि से सरसों व चने की फसल काफी हद तक करीब करीब 100 फीसदी तक नष्ट हो गयी, जिसकी वजह से आस पास के ग्रामीण किसान काफी परेशानी में है. 

वहीं अगले दिन जब पटवारी आया तो उसने मिलीभगत के तहत किसानों की नष्ट फसल का आंकड़ा गलत बनाकर आगे भेज दिया. सरपंच ने बताया कि फसल 100 फीसदी तक नष्ट हो चुकी है. लेकिन पटवारी ने 10 फीसदी ओर 20 फीसदी नष्ट दिखाकर आगे भेज दिया .आज आस पास के ग्रामीण किसान एकत्रित होकर जिला कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाने आये है. दुबारा से फसल का मौका मुआयना हो और किसानों को उचित मुवावजा मिले.

खरखड़ा गांव से आये किसान ने बताया कि हमारे गांव व उसके आस पास बुर्जा वाला, केरवावाल ,खरखड़ा के खेतो में खड़ी फसल सरसों ओर चने की फसल ओलावृष्टि से नष्ट हो गयी है. लेकिन वहाँ जब मोके पर पटवारी पदम् सिंह आता है. उसने अपनी मनमर्जी से आंकड़े तैयार कर दिए. 

जब ग्रामीणों को पता लगा कि पटवारी ने 10 ओर 20 फीसदी फसल को नष्ट दिखाया है .जिसके बाद ग्रामीण जब पटवारी से मिले तो उसने कहा कि पूरे गाँव के लोग प्रति बीघा जमीन के हिसाब से 500 -500 रुपये उगवाई करके ले आओ, मैं फसल को 100 फीसदी नष्ट दिखा दूँगा. 

जबकि हमारी फसल तो पहले ही 100 फीसदी नष्ट हो चुकी है. एक तो किसानों की फसल नष्ट हो गयी .ऊपर से मुआवजे के लिए रिश्वत देने के लिए कहा. कहा से पैसे लेके आये. आज ग्रामीण जिला कलेक्टर महोदय से गुहार लगाने आये है कि हमारी फसलों का दुबारा से जायजा लिया जाये और जितनी नष्ट हुई है उतना मुवावजा मिलना चाहिए.

Trending news