Alwar News: खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार और पैसे की मांग, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1464061

Alwar News: खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार और पैसे की मांग, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल

अलवर जिले के हरसोली में खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने और पैसे मांगने की शिकायत को लेकर आज जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अलवर जिला कलेक्टर से मिला और संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर 15 दिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अलवर शहर सहित पूरा जिला बंद किया जाएगा.

Alwar News: खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार और पैसे की मांग, कलेक्टर से मिला प्रतिनिधिमंडल

Alwar News: खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने और पैसे मांगने की शिकायत को लेकर जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जिला कलेक्टर से मिला.

अलवर जिले के हरसोली में खाद बीज व्यापारियों से दुर्व्यवहार करने और पैसे मांगने की शिकायत को लेकर आज जिला व्यापार महासंघ के अध्यक्ष रमेश जुनेजा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल अलवर जिला कलेक्टर से मिला और संबंधित अधिकारी को निलंबित करने की मांग की. साथ ही चेतावनी दी कि अगर 15 दिन उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो अलवर शहर सहित पूरा जिला बंद किया जाएगा.

यह भी पढे़ं- गर्लफ्रेंड के न नहाने से दुखी हुआ बॉयफ्रेंड, बोला- बदबू आती है, 2-2 हफ्तों तक नहीं नहाती

अलवर व्यापार महासंघ जिलाध्यक्ष रमेश जुनेजा ने बताया कि हरसोली में 5 दिन पहले खाद बीज व्यापारी महेश खंडेलवाल के साथ गाली गलौज की. दुर्व्यवहार किया गया. मां बहन की गाली दी गई. उन्होंने आरोप लगाया कि हम व्यापार करते हैं, कोई गाली सुनने नहीं आए हैं और ऐसे अधिकारी को किसी भी तरीके की इजाजत नहीं दी जा सकती. जो अधिकारी सतवीर यादव है, वह पहले तो अपने-अपने किसानों के लिए खाद की मांग करता है, नहीं देता है तो शराब के नशे में रात को फोन कर गाली गलौज करता है और पैसे की डिमांड करता है. 

उन्होंने जिला कलेक्टर से मांग की कि ऐसे अधिकारी की जांच कराकर निलंबित किया जाए. अगर 15 दिन में उसके खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई तो अलवर शहर सहित पूरा जिला निलंबन की मांग को लेकर बंद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि व्यापारी के साथ घटित इस घटना से व्यापारियों में काफी रोष है.

यह भी पढ़ें- पति की हत्या कर आशिक संग रंगरलियां मना रही थी बहू, ससुर ने ऐसे किया भंडाफोड़

Trending news