रामबास में मॉब लिंचिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को 2 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
Trending Photos
Alwar: राजस्थान के अलवर जिले के गोविंदगढ़ क्षेत्र के रामबास में मॉब लिंचिंग के मामले में गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों को 2 सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
एडवोकेट अशोक शर्मा ने बताया कि रामबास में मॉब लिंचिंग के मामले में गिरफ्तार कर रिमांड पर लिए गए सभी आरोपियों को आज मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किए गए, जहां से सभी आरोपियों को दो सितंबर तक न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिए.
यहां उल्लेखनीय है कि ट्रैक्टर चोरी के शक में एक विशेष समुदाय के लोगों ने रामबास में सामूहिक रूप से 14 अगस्त को सुबह करीब 5 बजे घर से बाहर शौच के लिए निकले किसान चिरंजी लाल पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था. जिसके बाद 15 अगस्त को एसएमएस जयपुर में इलाज के दौरान किसान चिरंजी लाल की मौत हो गई थी. उसके बाद मामला काफी तनावपूर्ण हो गया और पुलिस ने इस मामले में करीब 10 लोगों को गिरफ्तार किया था.
अलवर की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें.
अन्य खबरें
Aaj Ka Rashifal: सन्डे के दिन धनु को लवमेट से मिलेगा सरप्राइज, कर्क को काम में होगी परेशानी
CM अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार पर साधा निशाना, कहा- 'गुजरात मॉडल खोखला यहां मैनेजमेंट है'...