जिले के ब्यावर टाटगढ़ रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में जवाजा विकास खंड के क्षेत्राधीन, राजकीय उच्च प्राथमिक व निजी प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारभ वाकपीठ का आयोजन किया गया.
Trending Photos
Ajmer: जिले के ब्यावर टाटगढ़ रोड़ स्थित आदर्श विद्या मंदिर में जवाजा विकास खंड के क्षेत्राधीन, राजकीय उच्च प्राथमिक व निजी प्राथमिक विद्यालयों के संस्था प्रधानों की सत्रारभ वाकपीठ का आयोजन किया गया. वाकपीठ अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने बताया कि द्वितीय दिवस के प्रारभ में मुख्य अतिथी पूर्व पीसीसी सचिव पारस पंच ने कहा कि परिश्रम, पौरुष और पुरुषार्थ से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है.
उन्होंने कहा कि विद्यार्थी अपने शैक्षिक विकास की ओर अग्रसर हो इसलिए मोबाइल के दुष्प्रभावों से बचाने का दायित्व शिक्षकों को लेना होगा. ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सोहन मेवाड़ा ने कहा कि विद्यार्थियों के चरित्र को शिक्षा एवं संस्कारों से घड़ा जा सकता है, इसकी अपेक्षा शिक्षकों से ही की जा सकती है. प्रथम सत्र में बाबूद्दीन काठात व विनोद मेहरा द्वारा बालचर गतिविधियों पर वार्ता दी गयी. आगामी सत्र में अतिरिक्त मुख य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी जवाजा कैलाश चन्द ने विद्यालय में नवाचारों की महत्ता पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर पप्पू काठात ने नवसत्र की शुभकामनाएं दी और गुरुदीप एकेडमी के डायरेक्टर अभिषेक सिंह ने ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारने हेतु सहयोग का आश्वासन दिया.
इस अवसर पर सुरेन्द्र कोठारी, राजेश बारेसा, कमलकान्त किंगर, रमेशचन्द्र प्रजापत, कृष्ण गोपाल छीपा, रमजान खान, सरोज रावत, सरोज कृष्ण कान्त तथा महेश सैनी आदि उपस्थित रहें. कार्यक्रम संचालन मोहन सिंह चौहान ने किया.
Reporter - Dilip Chouhan
अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
Aaj Ka Rashifal: संडे के दिन बिजनेस में इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार, जानिए आज का राशिफल
बेरोजगारों के लिए CM गहलोत सरकार का तोहफा, प्रतियोगी परीक्षाओं की आयु सीमा में मिली छूट