शुक्रवार को उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया जिसमें आगामी 7 जून को आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई जाएगी.
Trending Photos
Pushkar: भारतीय जनता पार्टी अजमेर देहात के बैनर तले शुक्रवार को उपखंड स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में आगामी 7 जून को आयोजित होने वाले प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई गई. बैठक के दौरान भाजपा देहात अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कार्यकर्ताओं से अधिक से अधिक संख्या में अजमेर प्रदर्शन में शामिल होने की अपील की.
यह भी पढे़ं- पुष्कर सरोवर में फिर मिली लाश, अजमेर निवासी युवक लोकेश सिंधी के रूप में हुई पहचान
भूतड़ा ने पत्रकारों से बातचीत करने के दौरान बताया कि पूर्व में अजमेर देहात के सभी उपखंड अधिकारियों को भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा ज्ञापन देकर बिजली, पानी और किसानों के मुद्दे सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर ज्ञापन दिया गया था, जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन और राज्य सरकार गंभीर नजर नहीं आ रही. इसी कारण से स्थानीय स्तर की समस्याओं के समाधान के लिए आगामी 7 जून को भाजपा देहात के हजारों कार्यकर्ता अजमेर जिला कलेक्टर कार्यालय पर जुटेंगे, जिसे जन आक्रोश रैली का नाम दिया गया है.
भूतड़ा ने आरोप लगाया कि राज्य की गहलोत सरकार के साडे 3 साल के कार्यकाल में आम जनता को महज छलावा मिला है. भूतड़ा ने आरोप लगाया कि सरकार आमजन को स्वच्छ पेयजल तक उपलब्ध कराने में असमर्थ है, जिसके कारण लोग बीमार पड़ रहे हैं. बीमार लोगों का इलाज अस्पतालों में भी नहीं हो पा रहा है क्योंकि अस्पतालों में पर्याप्त डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ नहीं हैं.
भूतड़ा ने राज्य की गहलोत सरकार को घेरते हुए कहा कि सरकार ने अपने घोषणा पत्र में कहे वादे आज तक पूरे नहीं किए हैं. ऐसे में जनता सरकार से त्रस्त है. बैठक के दौरान पुष्कर विधायक सुरेश रावत, पालिका अध्यक्ष कमल पाठक, उपाध्यक्ष शिव स्वरूप महर्षि, भाजपा मंडल अध्यक्ष पुष्कर नारायण भाटी, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र महावर मौजूद रहें.