ब्यावर: स्वामी टेऊंराम महाराज का 136वां जन्मोत्सव कार्यक्रम,136 कन्याओं का किया पूजन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240229

ब्यावर: स्वामी टेऊंराम महाराज का 136वां जन्मोत्सव कार्यक्रम,136 कन्याओं का किया पूजन

 ब्यावर के प्रेमप्रकाश आश्रम नन्दनगर में प्रेमप्रकाश मंडलाचार्य सदगुरु टेऊंराम महारज का 136वां जन्मोउत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रेमप्रकाश आश्रम के संत शंम्भूलाल के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं.

विशाल कन्या भोज

Ajmer: ब्यावर के प्रेमप्रकाश आश्रम नन्दनगर में प्रेमप्रकाश मंडलाचार्य सदगुरु टेऊंराम महारज का 136वां जन्मोउत्सव धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. प्रेमप्रकाश आश्रम के संत शंम्भूलाल के सानिध्य में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहें हैं. इस अवसर पर प्रेमप्रकाश आश्रम में विशाल कन्या भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें 136 कन्याओं का संत शंम्भूलाल ने विधिवत पूजन कर कन्या भोज करवाया. प्रेमप्रकाश आश्रम में विशाल कन्या भोज में सर्वप्रथम कन्याओं के पैर धुलवा कर उन्हें तिलक लगाकर मोली बांधी गयी.उसके बाद संत शम्ंभऊलाल ने सभी कन्याओं को उपहार भेंटकर उनसे आशिर्वाद लिया.

ये भी पढ़ें- राज्यपाल कलराज मिश्र का जन्मदिन,राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने फोन पर दी बधाई

इससे पूर्व प्रेमप्रकाश आश्रम में चल रहें 11 दिवसीय हवन यज्ञ में संत शम्ंभूलाल के सानिध्य में हवन में आहुति दी गई. प्रेमप्रकाश आश्रम के प्रचार प्रमुख नरेन्द जेसवानी ने बताया कि 11 दिवसीय हवन में संत शंम्भूलाल ने पूरे विश्व में अमन-शांति, कोरोना महामारी से मुक्ति के साथ-साथ सम्पूर्ण भारत में अच्छी बरसात के साथ, अच्छी फसल पैदावार की कामना के साथ यज्ञ में आहुतियां दी गयी. इसके बाद चांगगेट पर टेऊंराम अन्न क्षेत्र लगा कर राहगीरों को भोजन प्रसादी खिलाकर शीतल पेय पिलाया गया. इस दौरान आश्रम में भजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान बालिका मंडल द्वारा टेंऊराम जीवनी पर लघु नाटिका प्रस्तुत की गई. आरती के बाद प्रसाद वितरण कर कार्यक्रम का समापन किया गया.

इस अवसर पर उद्धवदास गुरनानी, सुंदर वासवानी, केशव कांजानि, कमल चचलानी, हरीश लालवानी, सन्नी बाबानी, पवन, वासु लालवाणी, सुनील लालवानी, कुमार सधनानी, हशमतराय, गोपाल नाथानी, भगवान भोजवानी तथा ईश्वर आदि ने अपनी सेवाएं दी. संत शम्ंभूलाल ने बताया कि 3 जुलाई को प्रेमप्रकाश आश्रम में आयोजित सामुहिक जनेऊ संस्कार में 40 बटुकों को जनेऊ धारण करवाई जाएगी.

Reporter - Dilip Chouhan

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news