पुलिस ने आरोपी खलासी को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं.
Trending Photos
Beawar: पीपलाज टोल नाके के समीप खड़े ट्रेलर के चालक से 30 हजार की नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा कर उसी का खलासी मौके से फरार हो गया. ट्रेलर मालिक ने सदर थाने में एक लिखित शिकायत दी. जिस पर पुलिस ने खलासी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने खलासी को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही उसकी निशानदेही से चोरी के तीस हजार रुपये, मोबाइल फोन और एटीएम कार्ड भी बरामद कर लिया.
पुलिस ने आरोपी खलासी को न्यायालय में पेश किया. जहां से न्यायालय ने उसे जेल अभिरक्षा में भेजने के आदेश दिए हैं. सदर थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ट्रेलर मालिक जोधपुर निवासी डूंगर सिंह ने एक लिखित शिकायत देकर बताया कि उसका ट्रेलर पीपलाज टोल नाके के समीप खड़ा था. मालिक ने बताया कि वह स्वयं भी ट्रेलर के साथ था.
ये भी पढ़ें- हनुमान बेनीवाल ने सुबह 5 बजे बालोतरा में किया जनसंपर्क, बड़ी संख्या में तैनात पुलिस प्रशासन
उसने बताया कि इस बीच उसी का खलासी दिनेश पुत्र गणपत बावरी मौका पाकर ट्रेलर में रखे तीस हजार रुपये की नकदी, मोबाइल और एटीएम कार्ड चुरा कर मौके से फरार हो गया है. जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने दिलिप को उसी के गांव पड़ासला जैतारण से गिरफ्तार कर लिया.
Reporter- Dilip Chouhan
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें