Beawar: संविधान दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन
Advertisement

Beawar: संविधान दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन

संगोष्ठी में संविधान दिवस के अवसर पर ब्यावर बार एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्षगण नरपतसिंह रावत, रामेन्द्र शर्मा, लक्ष्मणसिंह पंवार, टीकमसिंह रावत, हनुमानसिंह राठौड़ को माला पहनाकर और संविधान की प्रस्तावना का मोमेंटो भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन किया.

सम्मान समारोह का आयोजन.

Beawar: भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात के द्वारा संविधान दिवस पर विचार संगोष्ठी एवं अधिवक्ता सम्मान समारोह का आयोजन परशुराम भवन, अजमेर रोड पर किया गया. इस विचार संगोष्ठी में मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि सुश्री बलजीतकौर सेवानिवृत्त जिला न्यायाधीश तथा विशिष्ट अतिथि अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्रीमान देवीशंकर भूतड़ा थे. संगोष्ठी कार्यक्रम की अध्यक्षता अजमेर देहात विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक एडवोकेट यज्ञेश शर्मा ने की.

न्यायाधीश बलजीत कौर का स्वागत

कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भारतमाता के चित्र पर माला पहनाकर और दीप प्रज्वलन कर हुई. मुख्यवक्ता पूर्व जिला न्यायाधीश बलजीत कौर को बुके भेंट कर शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा को चुनरी साफा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया गया. इसके बाद एडवोकेट यज्ञेश शर्मा ने सभी अतिथियों और सभी अधिवक्ताओं को संगोष्ठी में आने पर आभार जताया तथा भारत के संविधान पर अपने विचार व्यक्त किए. संगोष्ठी में संविधान दिवस के अवसर पर ब्यावर बार एसोसिएशन के सभी पूर्व अध्यक्षगण नरपतसिंह रावत, रामेन्द्र शर्मा, लक्ष्मणसिंह पंवार, टीकमसिंह रावत, हनुमानसिंह राठौड़ को माला पहनाकर और संविधान की प्रस्तावना का मोमेंटो भेंट करके उनका स्वागत अभिनंदन किया.

ये भी पढ़ें- उदयपुर-श्रीगंगानगर में ERT की नई यूनिट की जरूरत, ATS-SOG का प्रस्ताव, जानिए आखिर यहां क्यों है जरूरी

संगोष्ठी में देवीशंकर भूतड़ा ने अपने विचार रखे

इसके बाद विचार संगोष्ठी में देवीशंकर भूतड़ा ने अपने विचार रखे जिसमें उन्होंने कहा कि संविधान दिवस हमारे विचारों, दृष्टि और कार्यों में संवैधानिक मूल्यों को समाहित करने और उत्प्रेरक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए एक उपयुक्त अवसर है. यह हम पर अमिट प्रभाव छोड़ता है कि संविधान से निकलने वाले प्रभावशाली मूल्य और ज्ञान न केवल भारत के लिए, बल्कि पूरी मानवता के लिए मूल्यवान है.

ये रहे मौजूद

इस दौरान इस विचार संगोष्ठी में हेमंत शर्मा, अभिषेक दाधीच, सर्वेश्वर सारस्वत, शिवदास राठौड़, मोनिका वर्मा, राकेश प्रजापत, ऋषिराज सिंह चौहान, बलवंत सिंह चौहान, कमल भराडिया, नरेंद्र कुमार शर्मा, मन्नू शर्मा, ब्रजकिशोर शर्मा, अशोक कुमार सोनी, ललिता जालान, राहुल सोनी, गणपतसिंह रावत, जितेन्द्र ठठेरा, मंजू जांगिड़, राजेश्वरी यादव, नीतू चौधरी, सन्तोष जाग्रत सहित सभी अधिवक्ता गण सहित सभी अधिवक्तागण और कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Reporter-Dilip Chauhan

Trending news