ब्यावर जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई आरएएस-प्री परीक्षा, केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर चाक -चौबंद रहा प्रशासन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1895699

ब्यावर जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई आरएएस-प्री परीक्षा, केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर चाक -चौबंद रहा प्रशासन

RAS Pre examination: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की ओर से आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन रविवार को ब्यावर जिला क्षेत्र में स्थापित 26 परीक्षा केन्द्रो पर किया गया. सभी 26 केन्द्रों पर 7 हजार 175 अभयर्थी पंजीकृत किए गए थे.

ब्यावर जिले के 26 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हुई आरएएस-प्री परीक्षा, केन्द्रों पर सुरक्षा को लेकर चाक -चौबंद रहा प्रशासन

RAS Pre examination: राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा की ओर से आरएएस प्री परीक्षा का आयोजन रविवार को ब्यावर जिला क्षेत्र में स्थापित 26 परीक्षा केन्द्रो पर किया गया. सभी 26 केन्द्रों पर 7 हजार 175 अभयर्थी पंजीकृत किए गए थे. जिनमें से कुल 5 हजार 420 परीक्षार्थी शामिल हुए, शेष 1 हजार 755 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. परीक्षा के सफल आयोजन को लेकर प्रशासन एवं संबंधित केन्द्रों पर विशेष व्यवस्थाएं की गई. रविवार को प्रात: 11 बजे से शुरू हुई परीक्षा हेतु अभ्भयर्थियों को एक घंटा पूर्व यानि 10 बजे प्रवेश दिया गया. 

इस दौरान अभ्भयर्थियों के आवश्यक दस्तावजों की जांच के साथ-साथ तलाशी भी ली गई. दस्तावेज जांच तथा तलाशी के दौरान मोबाइल फोन को पूर्णतया वर्जित रखा गया. साथ ही गले में मंगलसूत्र, हाथ घडी सहित आरपीएससी के सभी नियमों की पालना सुनिश्चित की गई. परीक्षा के दौरान परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की माकूल व्यवस्था की गई. परीक्षा शुरू होने से पूर्व तथा बाद में जिला तथा पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सभी परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं तथा सुरक्षा का जायजा लिया. 

 यह भी पढ़े-  Kailash Mansarover के अनसुने रहस्य, जहां सुनाई देती है ओम की आवाजें

शहर में आयोजित आरएएस-प्री परीक्षा को लेकर रोडवेज बस स्टैण्ड तथा रेलवे स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ दिखाई दी. मालूम हो कि शहर के राजकीय पटेल उच्च माध्यमिक विद्यालय में 360, एसडी देलवाड़ा रोड़ में 240, जैन गुरुकुल स्कूल में 240, राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय छावनी रोड़ में 480, आदर्श विद्या मंदिर में 264, एसडी प्रकाशक सीनियर उच्च माध्यमिक विद्यालय में 360, मिशन बालिका विद्यालय में 120, बाल मंदिर स्कूल में 216, सेंट्रल एकेडमी में 240, मोहम्ममद अली स्कूल में 360, गोदावरी आर्य बालिका विद्यालय में 216, सेंटपॉल मे 360, बीएल गोठी में 336, गुरुनानक रिफ्फयूजी स्कूल में 240, वद्र्धमान कन्या महाविद्यालय में 360, एसडी कॉलेज में 432, डीएबी कॉलेज में 360, महर्षि दयानंद बाल मंदिर स्कूल में 72, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अशोकनगर 192

 यह भी पढ़े-  Kailash Mansarover के अनसुने रहस्य, जहां सुनाई देती है ओम की आवाजें

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा मौहल्ला में 192, इम्मानुअल मिशन विद्यालय में 216, राजकीय आईटीआई में 360, मंगल न्यूटन स्कूल में 330, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ब्यावरखास में 216, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नून्द्री मेन्द्रातान में 216 तथा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अतीतमंड में 216 परीक्षार्थियों को पंजीकृत किया गया था. 

 

Trending news