महाशिव रात्रि में महादेव को एंकात में मनाना है..मनोकामना पूरी करवानी है...चले आइए राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1537111

महाशिव रात्रि में महादेव को एंकात में मनाना है..मनोकामना पूरी करवानी है...चले आइए राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में

Rajasthan Tourism: राजस्थान में देखने के लिए बहुत जगह हैं. जहां के बारे में कई लोगों को पता ही नहीं है. आज एक ऐसी की जगह के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

 

 

महाशिव रात्रि में महादेव को एंकात में मनाना है..मनोकामना पूरी करवानी है...चले आइए राजस्थान के इस प्राचीन मंदिर में

Rajasthan Tourism: महाशिव रात्रि नजदीक है और ऐसे में महाकाल के भक्तों के मन में भरपूर उत्साह है. महाशिव रात्रि पर भक्तों के मन में अक्सर ये सवाल आता है कि ऐसी जगह जाया जाए जहां पर महादेव के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताया जा सके. ऐसे ही एक मंदिरे के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

बात कर रहे हैं राजस्थान के अजमेर जिले की.अजमेर जिले में पुष्कर बसा है और यहां एक से बढ़कर एक दर्शनीय जगह हैं. लेकिन पुष्कर के बैद्यनाथ मंदिर के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है. बैद्यनाथ मंदिर पुष्कर में स्थित है. यह मंदिर है भगवान शिव का. स्थानीय लोगों का कहना है कि ये शिवलिंग स्वयं भू शिवलिंग है. यहां बहता हुआ पानी है. बताया जाता है कि जो पानी यहां पर बह रहा है वह सरस्वती नदी का पानी है. पहाड़ों से होता हुआ ये पानी यहां पर आ रहा है.

बैद्यनाथ मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए एक गुफा में जाना पड़ता है. जो को एक बेहतरीन अनुभव देता है. यहां पर बहुत कम लोग आते  हैं क्योंकि इस स्थान के बारे में कई लोगों को पता ही नहीं हैं. मान्यता है कि इस मंदिर में जानें से श्रद्धालुओं की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

वहीं दूसरी ओर मंदिर से कुछ ही दूरी पर रेल के टीले हैं.जहां पर आप ट्रेकिंग कर सकते हैं. साथ ही प्रकृति का एक बेहतर अनुभव ले सकते हैं. राजस्थान में रेत के टीले पर आनंद लेना जहां भीड़ भी नहीं हो ऐसे स्थान अगर आप खोज रहे हैं तो आप बैद्यनाथ मंदिर परिसर जा सकते हैं. रेल के टीले पर चढ़ने के बाद आप पहाड़ों से घिर जाएंगे. साथ ही पहाड़ों पर ट्रेकिंग भी कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें

 मोदी कैबिनेट का विस्तार जल्द, राजस्थान से इन चेहरों को किया जाएगा शामिल ! चुनावों पर नजर 

विधायक दीपेंद्र सिंह शेखावत ने लोगों की सुनी समस्या, अधिकारियों को समाधान करने के दिए निर्देश

कलेक्टर ने सच कहा तो लग गई बीजेपी नेता को मिर्ची!गरमागरम बहस के बाद कलेक्टर बोले- कानून का राज चलेगा, मनमर्जी का नहीं

Trending news