राजस्थान न्यूज: करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,जानिए पूरा मामला
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1976606

राजस्थान न्यूज: करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,जानिए पूरा मामला

राजस्थान न्यूज: करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत हो गई.चिकित्सकों ने शिवराज खटाणा को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया.

राजस्थान न्यूज: करंट की चपेट में आने से किसान की दर्दनाक मौत,जानिए पूरा मामला

नसीराबाद,अजमेर: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थाना अंतर्गत बिड़क्च्यावास गांव में फसल की सिंचाई के लिए खेत पर गए 35 वर्षीय किसान की वाटर पंप चलाते वक्त करंट की चपेट में आने से मौत हो गई.

मामले की सूचना पर पुलिस ने मृतक किसान के चाचा की रिपोर्ट पर कार्रवाई शुरू करते हुए मृतक किसान के शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर मामले की जांच पड़ताल शुरू की.

मांगलियावास थाने में कार्यरत एएसआई रामाकिशन शेषमा के मुताबिक बिड़क्च्यावास गांव निवासी बीरम गुर्जर ने रिपोर्ट में बताया कि उसका भतीजा शिवराज खटाणा सवेरे खेत पर फसल की सिंचाई के लिए गया था. इस दौरान जब वह कुंए पर गया, तब उसका भतीजा शिवराज कुएं पर बने कमरे में अचेत पड़ा हुआ था.

जिसे परिजनों और ग्रामीणों की मदद से उपचार के लिए पीसांगन अस्पताल लेकर वह पहुंचा. जहां पर चिकित्सकों ने शिवराज खटाणा को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया. मामले की सूचना पर बिड़क्च्यावास के पूर्व सरपंच भैरूलाल गुर्जर,पूर्व उपसरपंच नारायणलाल गुर्जर,करनोस सरपंच प्रतिनिधि मोती गुर्जर सहित कई ग्रामीण भी अस्पताल पहुंचे और पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी.

ये भी पढ़ें- Rajasthan Election 2023 Live: 4 लाख नौकरियां, 12वीं तक मुफ्त शिक्षा,400 का सिलेंडर, जानें और क्या है कांग्रेस के वादें

ये भी पढ़ें- सांप के दंश का नहीं होता पुजारी पर असर, राजस्थान में यहां लोगों ने सांप को गले में डालकर खींची सेल्फी

Trending news