Ajmer : पति गया विदेश देवर ने किया रेप, सास ने किया अनदेखा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1503048

Ajmer : पति गया विदेश देवर ने किया रेप, सास ने किया अनदेखा

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर में रिश्तों के कत्ल का एक मामला सामने आया है. जहां देवर ने भाभी के साथ किया. पीड़िता ने जब सास को इस बारे में 
बताया तो सास ने अनसुना कर दिया. जिसके बाद पीड़िता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी.

 

Ajmer : पति गया विदेश देवर ने किया रेप, सास ने किया अनदेखा

Ajmer News : राजस्थान के अजमेर में रिश्तों को शर्मसार करने का मामला सामने आया है. जहां एक विवाहिता ने अपने देवर पर रेप का आऱोप लगाया है.
पीड़िता ने अपने पति पर मारपीट और गर्भपात की गोलियां देने का भी आरोप  लगाया है. अजमेर के रामगंज थाने में विवाहिता ने मामला दर्ज कराया है 
कि मेरा पति और देवर मुझे प्रताड़ित करते हैं. 

RPSC Paper Leak Case : कौन है सुरेश ढाका जिसने लाखों में बेचे सपने, सरकार में अंदर तक थी गहरी पकड़ 

पति ने दी गर्भपात की गोली, देवर ने किया रेप
रामगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला ने रिपोर्ट में बताया है कि उसके पति ने उसे गर्भपात की गोलियां लेने पर मजबूर किया और देवर ने उसके साथ रेप किया. जब अपनी सास को महिला ने इस बारे में बताया तो सास ने उसे अनसुना कर दिया.

पीड़िता के मुताबिक उसका पति शादी के दो महीने बाद विदेश चला गया था. लेकिन वहां से भी गाली-गलौज देकर उसे प्रताड़ित कर रहा है. पीड़िता ने  बताया
कि उसका देवर, पति के घर में नहीं होने पर उसके साथ रात बिताने के लिए कहता है.

पीड़िता ने बताया कि उसकी सास को पूरे मामले की जानकारी है लेकिन फिर भी वो कुछ नहीं करती है. इधर रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस ने पति और 
देवर पर रेप समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है. मामले में कोई गिरफ्तारी अभी तक नहीं हुई है.

आपको बता दें कि एनसीआरबी की रिपोर्ट (NCRB latest report)के मुताबिक रेप केस के मामले में राजस्थान पहले स्थान (Rajasthan top in rape case) पर है. रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में प्रतिदिन 17 महिलाओं और युवतियों से रेप होता है. 

राजस्थान में 2021 में 6337 मुकदमे दर्ज हुए हैं. राजस्थान में महिलाओं से होने दुष्कर्म मामलों ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है. जो शर्म की बात है.
बीते वर्ष अकेले राजस्थान में मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश दोनों राज्यों से भी ज्यादा रेप के मामले दर्ज हुए हैं. ये आंकड़े जारी होने के बाद बीजेपी,
 कांग्रेस सरकार पर हमलावर है

रिपोर्टर- अशोक सिंह भाटी

 

Trending news