पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 दिन में बाइक चोरी की चौथी वारदात का पर्दाफाश
Advertisement

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 दिन में बाइक चोरी की चौथी वारदात का पर्दाफाश

सिटी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिरोंज अंराई हाल काल भैरव मंदिर के पास विनायकनगर किशनगढ़ निवासी रामेश्वर पुत्र मुन्नालाल जाट ने सिटी पुलिस थाने को रिपोर्ट दी थी कि वह सेना से सेवानिवृत्त है और नसीराबाद की आर्मी कैंटीन में सामान लेने गया था. सामान लेकर कैंटीन से लौटा तब तक उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया.

पुलिस ने की ताबड़तोड़ कार्रवाई,  7 दिन में बाइक चोरी की चौथी वारदात का पर्दाफाश

Nasirabad: नसीराबाद क्षेत्र में बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश पर पुलिस ने बाइक चोरी रोकने के लिए पैनी नजर रखकर सीसी कैमरे खंगालते हुए विभिन्न स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर कागजात जांच करके ताबड़तोड़ कार्रवाई शुरू कर दी है.

जिसके चलते सिटी और सदर पुलिस दोनों थानों ने बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद की. इतना ही नहीं बल्कि सदर पुलिस थाने ने 7 दिन में बाइक चोरी की चौथी वारदात का पर्दाफाश करते हुए बाइक चोरों को गिरफ्तार करके उनकी निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद की.

सिटी पुलिस थाने से मिली जानकारी के अनुसार सिरोंज अंराई हाल काल भैरव मंदिर के पास विनायकनगर किशनगढ़ निवासी रामेश्वर पुत्र मुन्नालाल जाट ने सिटी पुलिस थाने को रिपोर्ट दी थी कि वह सेना से सेवानिवृत्त है और नसीराबाद की आर्मी कैंटीन में सामान लेने गया था. सामान लेकर कैंटीन से लौटा तब तक उसकी मोटरसाइकिल अज्ञात चोर चुरा ले गया. सिटी पुलिस थानाधिकारी कल्पना सिंह राठौड़ के नेतृत्व में दीवान चिमन ने कार्रवाई करते हुए सोबड़ी भिनाय निवासी महावीर गुर्जर पुत्र रामनाथ को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर चोरी की गई बाइक बरामद कर ली. मोटरसाइकिल चोरी करने के इस आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भिजवा दिया गया.

इसी प्रकार जमोला फैक्ट्री विजयनगर निवासी रविशंकर जांगिड़ पुत्र गोपाल ने सदर पुलिस थाना नसीराबाद को रिपोर्ट दी थी कि अजमेर से विजयनगर जाते वक्त नसीराबाद के निकट बलवंता शराब की दुकान के पास बाइक खड़ी करके कुछ देर बाद वापस लौटा तब तक अज्ञात चोर उसकी बाइक चुरा ले गया. पुलिस अधीक्षक विकास शर्मा के निर्देश और एएसपी प्रियंका रघुवंशी व डीवाईएसपी पूनम भरगड़ के नेतृत्व में सदर पुलिस थानाधिकारी राजेश कुमार, हेड कॉन्स्टेबल श्रीराम, हेड कॉन्स्टेबल फूलसिंह, रवी कसाणा, मुकेश, विश्वास ने कार्रवाई करते हुए बाइक चोरी करने वाले दांता गांव निवासी रवि पुत्र जगदीश मेघवंशी को गिरफ्तार करके उसकी निशानदेही पर चोरी की बाइक बरामद कर ली.

ये भी पढ़ें- करंट से दो संविदाकर्मियों की मौत के मामले में टूटा गतिरोध, प्रशासन की समझाइश के बाद बनी सहमति

बाइक चोरी के बढ़ रहे ग्राफ पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस तू डाल डाल तो हम पात पात वाली कहावत के अनुसार ताबड़तोड़ कार्रवाई करने में जुटी है. इसके बावजूद नसीराबाद स्थित पलसानिया रोड निवासी आदिल मिर्जा पुत्र महमूद ने सिटी पुलिस थाना को रिपोर्ट दी कि सुबह 7 बजे उसने घर के बाहर मोटरसाइकिल खड़ी की थी तभी एक युवक उसकी मोटरसाइकिल चुरा ले गया. उसका पीछा भी किया लेकिन बाइक लेकर फरार हो गया. सिटी पुलिस थाने ने मुकदमा दर्ज करके सीसी कैमरे खंगालते हुए तुरंत पुलिस कार्रवाई आरंभ कर दी. बाइक चोरों के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस अभियान से बाइक चोरी की घटनाओं के बढते ग्राफ पर अंकुश नजर आने लगा है.

अपने जिले की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news