एक शाम राधा माधव के नाम संकीर्तन में श्रद्धालुओं का मोहा मन, आओ गोपाल तरस रहे नैना पर झूमे भक्तजन
शहर के अजमेर रोड सातपुलिया स्थित द्वारकाधीश गार्डन में गुरुवार रात में एक शाम राधा माधव के नाम रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया. संकीर्तन के दौरान श्यामलीन भजन गायक विनोद अग्रवाल के शिष्ट मुजफ्फफर नगर निवासी रविश मिश्रा तथा अयोध्या के राजू सोनी ने सूफी अंदाज में भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा
Trending Photos

Beawar News: शहर के अजमेर रोड सातपुलिया स्थित द्वारकाधीश गार्डन में गुरुवार रात में एक शाम राधा माधव के नाम रसमय संकीर्तन का आयोजन किया गया.
संकीर्तन के दौरान श्यामलीन भजन गायक विनोद अग्रवाल के शिष्ट मुजफ्फफर नगर निवासी रविश मिश्रा तथा अयोध्या के राजू सोनी ने सूफी अंदाज में भगवान श्रीकृष्ण तथा राधा रानी के भजनों की प्रस्तुतियां दी.
यह भी पढ़ें - मायके वालों के पहुंचने से पहले ससुराल वालों ने कर दिया बहू का अंतिम संस्कार, फिर बहाए घड़ियाली आंसू
गणेश वंदना के साथ शुरू हुए रसमय संकीर्तन में रविश कुमार ने स्व. अग्रवाल के अंदाज में भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित श्रोताओं को झूमने के लिए मजबूर कर दिया. इस दौरान रविश मिश्रा ने आओ गोपाल तरस रहे नैना... तथा देर भई अब आजा रे सांवरिया.... सहित अन्य भजनों की प्रस्तुतियां देकर संकीर्तन में समां बांध दिया. इस दौरान हु-ब-हु श्यामलीन विनोद अग्रवाल की आवाज में उन्ही की शैली में गाए भजनों पर श्रोता अपने आंसूओं को रोक नहीं पाए. अंत में सभी का आभार प्रदर्शित कर प्रसाद का वितरण किया गया.
रसमय संकीर्तन के दौरान सतीश गर्ग, गोरधन सोनी, भागचंद चौहान, मोहित सोनी, कन्हैया लाल सोनी, सुनील गर्ग, निर्मल नायक, रोशन बादशाह, अशोक कोठारी, जगदीश चारण, दक्ष यादव, ओम महावर, भोला भाई, विजय भाई, घीसूलाल जोशी, दिलीप भंडारी, नरेन्द्र जैन, नितेश, यश त्रिपाठी, गोपाल वर्मा, विजय मंडोरा, गुड्डू शर्मा तथा मूलसिंह राजपुरोहित सहित अनेक भक्तगण उपस्थित थे.
Reporter: Dilip Chouhan
यह भी पढ़ें - बड़ी खबर: गहलोत कैबिनेट ने OBC विसंगतियों को दूर करते हुए वसुंधरा सरकार का सर्कुलेशन लिया वापस
बेडरूम में ऐसे-ऐसे पोज दे रही थी कियारा आडवाणी, लोग बोले- बेड पर ये कपड़े कौन पहनता
More Stories