Nasirabad: हाइवे किनारे मिले अज्ञात महिला के कंकाल का मामला, चौथे दिन भी नहीं हो पाई शिनाख्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1439591

Nasirabad: हाइवे किनारे मिले अज्ञात महिला के कंकाल का मामला, चौथे दिन भी नहीं हो पाई शिनाख्त

अज्ञात युवती के कंकाल कि शिनाख्त नहीं हो पाने पर युवती के कंकाल को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. 

Nasirabad: हाइवे किनारे मिले अज्ञात महिला के कंकाल का मामला, चौथे दिन भी नहीं हो पाई शिनाख्त

Nasirabad: पीसांगन उपखंड क्षेत्र के मांगलियावास थानांतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग 08 स्थित अर्जुनपुरा जागीर में मुड़िया रोड़ हाइवे किनारे मिले अज्ञात महिला के कंकाल की रविवार की चौथे दिन भी शिनाख्त नहीं हो पाई. मांगलियावास पुलिस महिला की शिनाख्त के लिए अजमेर जिले के आसपास के जिलों से लापता तथा गुमशुदा युवतियों के रिकॉर्ड को खंगालने में जुटी हुई है. लेकिन फिलहाल पुलिस के हाथ सफलता नहीं लग पाई है. वहीं पुलिस सोमवार को कंकाल का पोस्टमार्टम करवाएगी.

 मांगलियावास थानाधिकारी सुनील टाडा के मुताबिक गत 10 नवंबर को मांगलियावास सरपंच दुर्गेन्दर सिंह गौड़ ने सूचना दी कि थानांतर्गत अजमेर रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अर्जुनपुरा जागीर के मुड़िया रोड़ पर हाईवे किनारे 25 से 30 वर्षीय अज्ञात युवती का कंकाल पड़ा है. थानाधिकारी सुनील टाडा ने बताया कि सूचना पर पूरे उपखंड सहित समूचे जिले में सनसनी फैल गई. सूचना पर वह आईपीएस मनीष चौधरी,डिप्टी मोहम्मद इस्लाम खान व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए.

अज्ञात युवती के कंकाल कि शिनाख्त नहीं हो पाने पर युवती के कंकाल को अजमेर के जवाहर लाल नेहरू अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. साथ ही मामले की जांच एएसआई प्रकाश के सुपुर्द की गई. इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रो से लापता तथा गुमशुदा युवतियों के परिजनों ने भी मौके पर पहुंचकर युवती के कंकाल की शिनाख्त का प्रयास किया. लेकिन युवती के कंकाल की शिनाख्त नहीं हो पाई. पुलिस को इस दौरान कंकाल के पास युवती की काले रंग की चुन्नी,गुलाबी कुर्ती,उसकी चप्पलें,अंतवस्त्र,सिर के बालों का गुच्छा,गले में मोतियों की माला मिली. गले में माला मिलने से युवती के हिंदू होने का कयास लगाया जा रहा है.

 थानाधिकारी सुनील टाडा ने बताया कि कंकाल बरामद होने के दौरान मौके के हालात को देखते हुए युवती की हत्या के बाद साक्ष्य मिटाने के लिए यहां लाकर फेंकने की आशंका है. अजमेर जिले से लापता व गुमशुदा युवतियों के परिजनों के द्वारा शिनाख्त नहीं होने के बाद अब जांच के दायरे को बढ़ाते हुए. अजमेर जिले के पड़ोसी जिलों में से लापता युवतियों के रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का मानना है कि कंकाल के पास मिले युवती के कपड़ों की मदद से युवती की शिनाख्त संभव हो सकती है.

Reporter- Ashok Singh Bhati

खबरें और भी हैं...

मंड्रेला पहुंची MLA दीप्ति माहेश्वरी, बोली- 2023 विधानसभा चुनाव में BJP की जीत पक्की

नागौर: खरनाल में तेजाजी के मंदिर निर्माण पर चर्चा, लोगों ने सांसद बेनीवाल से की मुलाकात

BJP का शेखावाटी पर पूरा फोकस, जानें मोदी सरकार का आगामी विधानसभा चुनाव का दांव

Trending news