Rajasthan Live News: सीकर के रामगढ़ में विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम का हुआ निर्माण, 'खेलेगा शेखावाटी, जीतेगा भारत' विज़न के साथ हुआ शुभारंभ
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2547525

Rajasthan Live News: सीकर के रामगढ़ में विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम का हुआ निर्माण, 'खेलेगा शेखावाटी, जीतेगा भारत' विज़न के साथ हुआ शुभारंभ

Rajasthan Live News, 7 December 2024: राजस्थान में ठंड का प्रकोप दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. फतेहपुर में पारा 2.0 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं, राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर तैयारियां तेज हैं. यहां पढ़ें राजस्थान से जुड़ी हर अहम खबर...

Rajasthan live News
LIVE Blog

Rajasthan Live News, 7 December 2024: राजस्थान के लिए आज का दिन काफी अहम है. राइजिंग राजस्थान समिट को लेकर बीजेपी नेता और कार्यकर्ता तैयारियों में जुटे हुए हैं. साफ-सफाई से लेकर सुरक्षा व्यवस्था तक सब चौक चौबंद किया जा रहा है. वहीं, प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखने को मिल रहा है. फतेहपुर में आज तापमान 2.0 डिग्री तक गिरा, जिससे ठंड का एहसास बढ़ा है. राजस्थान की तमाम खबरों से पल-पल रूबरू रहने के लिए लाइव अपडेट पढ़ते रहें ZEE Rajasthan का Live Blog.

07 December 2024
15:52 PM

Jaipur, Rajasthan

अब शहरों में भी पैंथर्स का खौफ!

जयपुर विद्याधर नगर के सेक्टर 2 में आए 3 पैंथर.

 

13:19 PM
Rajasthan Live News: सीकर के रामगढ़ में बना विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम
 
शेखावाटी खेल अकादमी की घोषणा.
 
सीकर के रामगढ़ में बना विश्वस्तरीय खेल स्टेडियम.
 
'खेलेगा शेखावाटी, जीतेगा भारत' के विज़न के साथ हुई शुरुआत.
 
अकादमी का उ‌द्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना.
 
एथलीटों को अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए बनी अंतराष्ट्रीय अकादमी.
 
ग्रामीण राजस्थान से खेलों के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए ऐतिहासिक पहल.
 
16 एकड़ के विशाल परिसर में किया जा रहा निर्माण.
 
शेखावाटी स्पोर्ट्स एकेडेमी के अध्यक्ष योगेन्द्र राजपुरिया ने दी जानकारी.
11:26 AM
Rajasthan Live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में गुलदादी का आयोजन
 
राजस्थान विश्वविद्यालय में गुलदादी का आयोजन,
कुछ देर में होगा तीन दिवसीय गुलदादी का शुभारंभ,
उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा,  जयपुर सांसद मंजू शर्मा,
विधायक गोपाल शर्मा, विधायक रणदीप धनकड़ रहेंगे मौजूद,
30 से ज्यादा किस्म के 5 हजार फ्लावर से महकेगा का विश्वविद्यालय,
₹150 में ले सकते हैं अपनी पसंद का फ्लावर गमले सहित,
बागवानी प्रेमियों का विश्वविद्यालय में लगेगा हुजूम.
fallback
10:21 AM

Rajasthan Live News: SOG ने पेपर लीक मामले में सरकारी कर्मचारी को किया गिरफ्तार

एसओजी की एक ओर कार्रवाई, पेपर लीक मामले में सरकारी कर्मचारी को किया गिरफ्तार, आरोपी सुरजाराम जाट है सरकारी कर्मचारी, ईओ आरओ परीक्षा से जुड़ा है मामला, नकल माफिया तुलछाराम कालेर का सहयोगी होने का आरोप, कार्यालय अतिरिक्त कलक्टर व सचिव मंडी विकास समिति में वरिष्ठ सहायक के पद पर था कार्यरत, एसओजी जयपुर की टीम ने किया गिरफ्तार, पूर्व में भी एसओजी की टीम ने पेपर लीक से जुड़े कुछ आरोपियों को ले गई थी जयपुर.

10:20 AM

Rajasthan Live News: एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1199 हुई लेट

एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-1199 हुई लेट, जयपुर से दोपहर 12:20 बजे दिल्ली जाती है फ्लाइट, आज दोपहर 1:10 बजे तक दिल्ली जाने की संभावना.

10:19 AM

Rajasthan Live News: राजस्थान विश्वविद्यालय में आज फ्लॉवर शो का आयोजन

राजस्थान विश्वविद्यालय में आज फ्लॉवर शो का आयोजन, फ्लावर शो उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा होंगे मुख्यातिथि, सांसद मंजू शर्मा विशिष्ट अतिथि, 38 वें फ्लावर श्यो का आज होगा आयोजन, यूनिवर्सिटी के गार्डन एवं नसर्री का होगा विजिट.

10:06 AM

Rajasthan Weather News: फतेहपुर, सीकर में सर्दी के तेवर हुए शुरू, तापमान में गिरावट दर्ज, फतेहपुर में तापमान 2.0 डिग्री पहुंचा, तापमान गिरने से सर्दी बढ़ी.

09:32 AM

Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने की तैयारी में जुटी बीजेपी. सभा में कार्यकर्ताओं के साथ ही लाभार्थियों को बुलाया जाएगा. सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों की निकाली गई सूची. इसके साथ ही लखपति दीदी सहित 1 लाख महिलाओं को इकट्ठा करने का है लक्ष्य. प्रधानमंत्री मोदी की इस सभा को ऐतिहासिक बनाने की की जा रही है तैयारी. प्रधानमंत्री मोदी की सभा में ढाई लाख लोगों के इकट्ठे करने का रखा गया है टारगेट. 17 दिसंबर को टोंक रोड पर दादिया के समीप रिंग रोड पर होगी सभा. प्रधानमंत्री के हाथों राज्य की महत्वपूर्ण योजना ERCP का कराया जाएगा शिलान्यास. दादिया में ही 25 सितंबर 2023 को हो चुकी है पीएम मोदी की सभा.

 

08:42 AM

Rajasthan News: मोदी सरकार की प्रदेशवासियों को सौगात. राजस्थान को 9 नए केन्द्रीय विद्यालयों की सौगात. 18 राज्यों में 85 नए केन्द्रीय विद्यालय खोले जाएंगे. केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में नए केन्द्रीय विद्यालयों पर लगी मुहर. देशभर में 28 नवोदय विद्यालय खोलने की भी मंजूरी. उन जिलों में नवोदय विद्यालय बनेंगे, जहां अभी तक नवोदय विद्यालय स्कीम में नहीं थे. पीएम श्री स्कूल के तौर पर तैयार होंगे नवोदय और केन्द्रीय विद्यालय. 8232 करोड़ रुपए के बजट में तैयार होंगे ये स्कूल. KV के लिए 5,872 करोड़ रुपए और NV के लिए 2,360 करोड़ रुपए प्रस्तावित.

Trending news