जवाजा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से जब्त की 330 पेटी अवैध शराब, पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1580867

जवाजा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से जब्त की 330 पेटी अवैध शराब, पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

जवाजा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से जब्त की 330 पेटी अवैध शराब, पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार. पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

जवाजा पुलिस ने डाक पार्सल वाहन से जब्त की 330 पेटी अवैध शराब, पिकअप वाहन जब्त कर आरोपी को किया गिरफ्तार

ब्यावर, अजमेर; पुलिस ने कार्रवाई के दौरान डाक पार्सल ले जा रहे पिकअप वाहन आरजे 14 जीएल 9836 से क्लासिक व्हिस्की ब्रांड शराब की 330 पेटियां जब्त कर शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस ने शराब तस्करी के उपयोग में लिए गए वाहन को भी जब्त किया है.

जवाजा थानाधिकारी मानवेन्द्रसिंह के अनुसार गिरफ्तार आरोपी केलगिरी अस्पताल के पीछे मालवीय नगर झालाना डूंगरी थाना मालवीय नगर जयपुर निवासी सुरेन्द्रसिंह राठौड पुत्र प्रभूसिंह राठौड है. जब्त की गई शराब की बाजार कीमत 11 लाख रूपए बताई जा रही है. पुलिस ने शराब तस्कर के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर चूनाराम जाट के निर्देशन में पुलिस प्राथमिकता वर्ष 2023 को मद्देनज़र रखते हुए अजमेर जिले मे अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम एवम धरपकड अभियान के तहत पुलिस थाना जवाजा वृत्त ब्यावर जिला अजमेर में नाकाबंदी के दौरान मंगलवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा आरपीएस के मार्गदर्शन एवं सहायक पुलिस अधीक्षक वृत्त ब्यावर मनीष चौधरी आईपीएस के निकटतम सुपरविजन में पुलिस थाना जवाजा पुलिस टीम द्वारा पुलिस थाना जवाजा पर पदस्थापित कांस्टेबल रिछपाल चौधरी की ईत्तला पर नाकाबंदी मे कार्रवाई करते हुए पीकअप वाहन नंबर आरजे 14 जीएल 9836 को रुकवाकर चैकिंग की गई.

चैकिंग के दौरान पीकअप वाहन में क्लासिक व्हिस्की शराब की 330 पेटियों को जब्त किया गया एवं पीकअप वाहन को जब्त किया गया एवं शराब तस्कर सुरेन्द्रसिंह राठौर को गिरफतार किया गया. पकड़ी गयी अवैध शराब की अनुमानित बाजार कीमत लगभग 11 लाख रूपये है. पुलिस थाना जवाजा पर आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया है. कार्यवाहीं में कांस्टेबल मनीष चौधरी, सुरेन्द्रसिंह, अनिल कुमार तथा नरेश आदि शामिल थे.

REPORTER : DILIP CHOUHAN

Trending news