पर्वतीय समाज अजमेर के सानिध्य में उत्तराखंड की कुल देवी के रूप में प्रख्यात मां नंदा देवी राज राजेश्वरी के डोले का भव्य स्वागत मंगलवार रात्रि को कस्बे के उत्तराखंड आश्रम में किया गया.
Trending Photos
Pushkar: उत्तराखंड के प्रवासी निवासियों की संस्था पर्वतीय समाज अजमेर के सानिध्य में उत्तराखंड की कुल देवी के रूप में प्रख्यात मां नंदा देवी राज राजेश्वरी के डोले का भव्य स्वागत मंगलवार रात्रि को कस्बे के उत्तराखंड आश्रम में किया गया. समाज के अध्यक्ष डॉ. एसएस तड़ागी ने बताया कि मां नंदा देवी की यात्रा प्रत्येक वर्ष के अगस्त सितंबर माह में उत्तराखंड के जरूड गांव से प्रारंभ होकर मुंबई, वसई, बड़ोदरा, उदयपुर, जोधपुर, अजमेर, जयपुर, आगरा, गुड़गांव, चंडीगढ़ और देहरादून की लगभग 2800 किलोमीटर की यात्रा करते हुए अंत में वेदनी कुंड उत्तराखंड तक जाती है.
यह भी पढ़ें- Pushkar: छात्रसंघ चुनाव पद सहित सभी पदों के लिए ABVP और NSUI में टक्कर, 1 उम्मीदवार ने वापस लिया नाम
डॉक्टर तड़ागी ने अवगत करवाया कि पुष्कर प्रवास के दौरान 23 अगस्त मंगलवार को माता का डोला पुष्कर पहुंचा. जहां पूरे विधि-विधान के साथ उत्तराखंड महादेव मंदिर में स्थापित कर रात्रि विश्राम करवाया गया. बुधवार को गाजे-बाजे गाजे बाजे के साथ मां नंदा देवी का डोला भव्य शोभायात्रा के रूप में मारवाड़ बस स्टैंड, गऊघाट, कुर्मांचल घाट, वराह घाट, गौतम आश्रम, बांगड़ चौराहा होते हुए उत्तराखंड आश्रम पहुंचा.
पुष्कर सरोवर के कुर्मांचल घाट पहुंचने पर उत्तराखंड के पुश्तैनी तीर्थ पुरोहित जगदीश चंद्र, सतीश चंद्र तिवारी ने सरोवर पर मां नंदा देवी के डोले का भव्य स्वागत किया. सरोवर पर विशेष पूजा अर्चना कर उत्तराखंड पर्वतीय समाज के लोगों का स्वागत किया. इसके पश्चात उत्तराखंड आश्रम में भोजन प्रसादी का कार्यक्रम आयोजित किया गया. प्रसादी के बाद पड़ाव जयपुर के लिए रवाना हो गया. इस यात्रा के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहें.
अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें