दरगाह कमेटी ने दरगाह का साल 2022-23 का बजट किया पेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1240527

दरगाह कमेटी ने दरगाह का साल 2022-23 का बजट किया पेश

चेयरमैन रिज्वी ने बजट को जायरीन एवं दरगाह कर्मचारियों के हित का बताया. वहीं नायब सदर मुनव्वर खान ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाए.

दरगाह कमेटी ने दरगाह का साल 2022-23 का बजट किया पेश

Ajmer: महान सूफी संत हजरत ख्वाजा गरीब नवाज की प्रबन्धन समिति द्वारा दरगाह ख्वाजा साहब का वर्ष 2022-23 का बजट पेश किया गया. चेयरमैन सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी की अध्यक्षता में सम्पन्न बजट बैठक में आमदनी के साथ खर्च को समानान्तर रखते हुए जायरीन की सुविधाओं और स्वच्छता को प्राथमिकता दी गई है.

चेयरमैन रिज्वी ने बजट को जायरीन एवं दरगाह कर्मचारियों के हित का बताया. वहीं नायब सदर मुनव्वर खान ने कहा कि हमारा प्रयास रहेगा की अधूरे कार्याें को पूर्ण किया जाए. बैठक में सदस्य सपात खान, सैयद बाबर अशरफ, जावेद पारेख एवं नाजिम शादान जैब खान मौजूद रहे. सदर शाहिद रिज्वी ने कहा कि हमारा लक्ष्य रहेगा की अगले एक साल में दरगाह शरीफ के दरवाजों का जीर्णोद्धार करते हुए उनको चौड़ा किया जाए. इसके साथ ही जायरीन को हर मुमकीन सुविधा उपलब्ध करवाई जाए.

नव निर्वाचित सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी एवं नायब सदर मुनव्वर खान का दरगाह कमेटी सदस्यों सहित नाजिम शादान जैब खान और नाजिम कार्यालय कर्मचारियों ने गुलपोशी कर स्वागत किया. सदर शाहिद रिज्वी ने ख्वाजा मॉडल स्कूल में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत वृक्षारोपण किया. इस मौके पर नाजिम शादां जैब खान, सहा. नाजिम डॉ आदिल, प्राचार्य राजीव अरोड़ा सहित विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा.

यह भी पढे़ं- उदयपुर हत्याकांड का कराची कनेक्शन, कन्हैयालाल का हत्यारा जाकिर नाइक को मानता था आका

उदयपुर की सभी खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

Trending news