चाइल्ड लाइन ब्यावर ने मनाया विश्व बालश्रम निषेध दिवस, निकाली गई रैली
Advertisement

चाइल्ड लाइन ब्यावर ने मनाया विश्व बालश्रम निषेध दिवस, निकाली गई रैली

शहर के चांग गेट क्षेत्र से शुरू हुई रैली पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट से सुभाष सर्किल, भगत चौराहा होते हुए सिटी थाने पहुंचकर संपन्न हुई. 

चाइल्ड लाइन ब्यावर ने मनाया विश्व बालश्रम निषेध दिवस, निकाली गई रैली

Beawar: चाइल्ड लाइन ब्यावर ने रविवार को विश्व बालश्रम निषेध दिवस मनाया. इस दौरान चाइल्ड लाइन की ओर से सिटी थाना पुलिस तथा यातायात पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बालश्रम जागरूकता को लेकर एक रैली निकाली गई.

शहर के चांग गेट क्षेत्र से शुरू हुई रैली पाली बाजार, लौहारान चौपड़, एकता सर्किल, महादेवजी की छत्री, फतेहपुरिया चौपड़, अजमेरी गेट से सुभाष सर्किल, भगत चौराहा होते हुए सिटी थाने पहुंचकर संपन्न हुई. रैली में शामिल चाइल्ड लाइन के कार्यकर्ता तथा पुलिसकर्मी आमजन को बालश्रम को अपराध बताते हुए अपनी किसी भी प्रतिष्ठान पर छोटे बच्चों को काम पर नहीं रखने के लिए जागरूक कर रहे थे. पुलिसकर्मियों ने बताया कि अगर किसी भी संस्थान पर बालकों को श्रम करते हुए देखा गया तो संबंधित संस्थान मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढे़ं- सेल्फ डिफेंस प्रशिक्षण के मामले में सूर्यनगरी हुई मजबूत, 8 प्रतिभाओं ने हासिल की ब्लैक बेल्ट

जागरूकता रैली में चाइल्ड लाइन कॉर्डिनेटर चेतनसिंह, टीम सदस्य हेमकवंर, अश्विनी, पुष्पा, सिटी थाने से एएसआईरामजस मीणा, हेड कांन्स्टेबल राजेन्द्रसिंह, मोहनसिंह, दयाराम, यातायात जाब्ते से सुरेन्द्र, परमेश्वर, पुलिस मित्र सुंदर गहलोत, सागर टांक, संदीप तथा आनंद शामिल थे.

Report- DILIP CHOUHAN

अपने जिले की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Trending news