BJP Training Camp : बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, मिशन 2023 पर रहेगा फोकस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1386244

BJP Training Camp : बीजेपी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का समापन, मिशन 2023 पर रहेगा फोकस

Beawar: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का तीन दिवसीय आवासीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को राधाकुंज गार्डन में संपन्न हुआ.

प्रशिक्षण शिविर का समापन.

Beawar: भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा का तीन दिवसीय आवासीय प्रदेश प्रशिक्षण शिविर का समापन शनिवार को राधाकुंज गार्डन में संपन्न हुआ. समापन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि भाजपा का कार्य राष्ट्रवाद, अंत्योदय व गरीब के कल्याण के विचार का है. जिस सपनों को साकार करने का कार्य नरेन्द्र मोदी सरकार पिछले 8 वर्षो से निरंतर प्रयासरत रहकर गरीबों के कल्याण के लिए कर रही है.

आगामी भाजपा के मिशन 2023 और 2024 की तैयारी
उन्होंने कहा कि भाजपा एससी मोर्चा के प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर में कुल 16 सत्र मे सभी ने पार्टी की रीति, नीति व विचार को गहराई से समझा है जो आगामी भाजपा के मिशन 2023 और 2024 की तैयारी, राष्ट्रवाद व विचारधार के कार्य को आगे बढायेगा. पार्टी का उद्देश्य अंतिम छोर के व्यक्ति तक भारतीय जनता पार्टी के विचार को पहुंचाना है. जहां भाजपा पहुंच गई है वहां उसे व्यवस्थित करना है और जहां व्यवस्थित है वहां उसे अजेय बनाना है.

 चंद्रशेखर ने कहा कि पार्टी को बस्ती स्तर से राष्ट्रीय स्तर तक सशक्त बनाने की जिम्मेदारी भाजपा अनुसूचित जाति कार्यकर्ताओं की ही है. भाजपा का कार्यकर्ता संवेदनशील होना चाहिए और उसमें पार्टी के प्रति आस्था का भाव बना रहना चाहिए. उनका कहना था कि भारत माता की जय ही हमारी विचारधारा है. इस प्रशिक्षण शिविर से बहुत कुछ सीखने को मिला है. इस उर्जा को भाजपा को मजबूत करने में लगाना है.

जनसंघ के संस्थापकों ने जो सपना देखा है वह हमारे लिए मन्त्र है- अरुण चतुर्वेदी
पूर्व भाजपा प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी ने कहा कि सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास से मोदी सरकार भारत को विश्व गुरु बनाने की ओर अग्रसर है. पूर्व शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जनसंघ के संस्थापकों ने जो सपना देखा है जो सकंल्प लिया वह हमारे लिए मन्त्र है. समापन सत्र को भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि यह ब्यावर का सौभाग्य है कि प्रदेश ने यह अवसर ब्यावर भाजपा को देकर विश्वास जताए.

वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएंगे
उन्होंने प्रदेश नेतृत्व का आभार जताते हुए सभी का हार्दिक स्वागत और अभिनन्दन किया. मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ने प्रशिक्षण शिविर में की गई व्यवस्थाओं के लिए ब्यावर भाजपा टीम की भूरी-भूरी प्रसंशा करते हुए आभार जताते हुए सभी को मोमेंटो देकर स्वागत किया. इसी के साथ ही आगामी बस्ती कार्यक्रम के लिए संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, एससी मोर्चा प्रदेशाध्यक्ष कैलाश मेघवाल और जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने स्टीकर विमोचन किया. पूरे प्रदेश में बस्ती कार्यक्रम में घरों, वाहनों पर स्टीकर लगाए जाएंगे.

ये भी पढ़ें- 40 साल बाद अमित शाह का छलका दर्द, नारा लगाने पर असम के पूर्व सीएम ने मुझे खूब पीटा था

ये रहे मौजूद
कार्यक्रम का संचालन प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग ने किया. प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया ने सभी वक्ताओं और अतिथियों का आभार व्यक्त किया.प्रशिक्षण शिविर में अनुसूचित जाति के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश मेघवाल, प्रदेश महामंत्री मुकेश गर्ग, प्रदेश मंत्री वंदना नोगिया, अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा, एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री हेमराज गंगवाल, शोभा चौहान, ललित लकवाल, संजय चंदेल, मुकेश किराड, लक्ष्मण वढेरा, ओमप्रकाश जैदिया, सुमन मेहरा, बीएल भाटी, प्रमिला कुण्डारा, सुरेश सिंडल, सन्तोष बैरवा, राजपाल सामरिया, किरण डांगी सहित सभी एससी मोर्चा जिलाध्यक्ष, प्रभारी, कार्यक्रम संयोजक सहित सभी भाजपा पदाधिकारीगण मौजूद रहे.

Trending news