बिजयनगर: रात में बिना काम सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल, पुलिस ने सात युवकों को दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1444492

बिजयनगर: रात में बिना काम सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल, पुलिस ने सात युवकों को दबोचा

 बिजयनगर पुलिस ने रात्री के समय बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले संदिग्धों की धरपकड़ की है.  पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया है. संदिग्ध घूमने वाले लादूराम, गणेश, मनोज, गौरू, गोपाल और हेमराज बागरिया को पकड़ा है.

बिजयनगर: रात में बिना काम सड़कों पर घूमने वालों पर नकेल, पुलिस ने सात युवकों को दबोचा

अजमेर: बिजयनगर पुलिस ने रात्री के समय बिना वजह सड़कों पर घूमने वाले संदिग्धों की धरपकड़ की है.  पुलिस ने सात युवकों को हिरासत में लिया है. संदिग्ध घूमने वाले लादूराम, गणेश, मनोज, गौरू, गोपाल और हेमराज बागरिया को पकड़ा है. सभी बिजयनगर निवासी ओर एक सुरेश बागरिया निवासी ईटडिया थाना फुलियाकलां के रहने वाले हैं. 

थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी ने बताया की चूनाराम जाट जिला पुलिस अधीक्षक म अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा ने बताया कि मकान में चोरी तथा वाहनों की चोरी सम्बन्धी बढ रही वारदातों को देखते हुए कार्रवाई की गई है. उन्होंने कहा कि ईश्वर सिह पुलिस उप अधीक्षक वृत मसूदा सुपरविजन मे थानाधिकारी दिनेश कुमार चौधरी के नेतृत्व में अलग अलग टीमे बनाई गई और इन टीमों ने रात में गश्त के दौरान युवकों को पकड़कर पूछताछ की. सभी संदिग्धों के कोई सन्तोष प्रद जवाब नहीं देने पर सभी संदिग्धों को धारा 151 में गिरफ्तार किया गया. आगे न्यायालय के समय पेश कर उचित कानूनी कार्रवाई जारी रहेगी.

संदिग्ध गतिविधि होने पर पुलिस को करें सूचित 

हालांकि बिजयनगर पुलिस द्वारा विगत दिनों हुई चोरियों में से ज्यादातर चोरियों का खुलासा नहीं कर पाई है और अपनी नाकामी छुपाने के लिए इधर-उधर हाथ पैर मार रही है. आए दिन हो रही चोरी की और वाहन चोरी की घटनाओं को लेकर आमजन में भारी रोष व्याप्त है. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब भी घर से बाहर जाए तो वह अपने आस पड़ोसी को बता दें कि वह बाहर जा रहे हैं. साथ ही अपने वाहनों को सुरक्षित व सही जगह पर लॉक लगाकर खड़ा करे अपने घर व प्रतिष्ठानों में सीसीटीवी कैमरे लगाए. सभी लोग सर्तक व सावधान रहे तथा संदिग्ध गतिविधि की सूचना पुलिस को दें.

Reporter- Ashok Bhati

Trending news