Bewar News: दिनभर साथ घूमे-फिरे और खाया पीया, शाम होते-होते कुएं में कूदकर दे दी जान, पढ़ें प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2546087

Bewar News: दिनभर साथ घूमे-फिरे और खाया पीया, शाम होते-होते कुएं में कूदकर दे दी जान, पढ़ें प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत

जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरबदखेडा के मजरा प्रतापपुरा गांव के समीप एक युगल ने बुधवार दोपहर में एक साथ कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की भनक बुधवार शाम को लगी.

Bewar News: दिनभर साथ घूमे-फिरे और खाया पीया, शाम होते-होते कुएं में कूदकर दे दी जान, पढ़ें प्रेम प्रसंग का दर्दनाक अंत
Bewar News: जवाजा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत नरबदखेडा के मजरा प्रतापपुरा गांव के समीप एक युगल ने बुधवार दोपहर में एक साथ कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की भनक बुधवार शाम को लगी. आसपास के लोगों को कुंए के समीप खड़ी एक बिना नंबरी बाईक तथा पासस ही में पडे दो मोबाइल दिखाई दिए तो उन्हें शंका हुई. सूचना के बाद नरबदखेड़ा पटवारी अर्जुन पोपावत मौके पर पहुंचे और पुलिस तथा प्रशासन को सूचना दी. घटना की सूचना मिलने के बाद सांकेत नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची तथा शवों को कुएं से बाहर निकालने का प्रयास किया. मगर अंधेरा हो जाने के कारण कामयाबी नही मिली. 
 

 
 
जिसके बाद देर शाम डी क्यू आर टी टीम को मौके पर बुलाया गया. प्रशासन की सूचना पर डीक्यूआरटी के तैराक बशीर काठात, सतीश कुमार मेघवाल, याकूब बक्श तथा राहुल चांदावत मौके पर पहुंचे तथा कडी मशक्त के बाद टीम ने दोनों शवों को कुएं से बाहर निकला. जिसमें एक शव युवक का तथा दूसरी शव एक युवती का था. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर राजकीय अमृतकौर चिकित्सालय की मोरचरी में शिफट करवाया. पुलिस ने कुएं के बाहर पडे एक मोबाइल में मिले नबंरों पर बातचीत करने पर पता चला कि उक्त मोबाइल मोबाईल फतेहपुरिया दोयम ब्यावर निवासी नैनसिंह पुत्र आनंदसिंह रावत का है. 
 
 
मोबाइल पर हुई बातचीत के बाद मृतक नैनसिंह की बहिन नरबदखेडा निवासी सोनू पत्नी शोभाग सिंह मौके पर पहुंची तथा शव की पहचान अपने भाई नैनसिंह के रूप में की. इसके बाद पिता आनंदसिंह मौके पर पहुंचे. युवती की पहचान रामगढ़ सेडोतान थाना सैंदडा निवासी सुनिता पुत्री भगवानसिंह तथा पत्नी हुकमसिंह निवासी रूपाहेली कलां के रूप में हुई. सुनिता की शादी 3 वर्ष पहले रूपाहेली कला निवासी हुकमसिंह से हुई थी. बताया जा रहा है कि सुनिता 10 दिन पहले ही अपने ससुराल से पीहर आई थी. 
 
 

 
 
 
 
बताया जा रहा है कि मृतक नैनसिंह अपने जीजा शोभाग सिंह के साथ ट्रक पर सहचालक के रूप में काम करता था. जानकारी यह भी मिल रही है कि नैनसिंह तथा सुनीता के प्रेम प्रसंग की जानकारी उसकी बहिन सोनू को 3 दिन पहले ही हुई थी. उधर लड़की के परिवार वालों ने इस प्रकार की किसी भी जानकारी से इंकार किया है. बताया जा रहा है कि बुधवार को दोपहर नैनसिंह युवती के साथ अपनी बाईक पर प्रतापपुरा के समीप एक कुएं पर पहुंचे जहां दोनों ने अपने मोबाईल को कुएं के बाहर ही रख दिए तथा बाईक को भी कुएं के बाहर खड़ी कर कुएं में छलांग लगा दी. मामला प्रेम प्रसंग का होना प्रतीत हो रहा है. 
 
 
संभावना जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग में विफलता के कारण दोनों ने एक साथ कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. पुलिस अब मृतक नैनसिंह के पिता से मामले की जानकारी ले रही है. उधर युवती के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. घटना की खबर लगते ही मौके पर आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्खया में लोग मौके पर एकत्रित हो गए. मौके पर मिले मोबाईल एवं बाईक को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है. मोबाईल की जांच के बाद ही घटना के पीछे की वास्तविकता का खुलासा हो पाएगा. गुरुवार सुबह सांकेत नगर थानाधिकारी बलभद्र सिंह ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम करवाने के बाद युवक की लाश उसके परिजनों तथा युवती की लाश पीहर पक्ष रामगढ़ के लोगों के सुपुर्द की गई है. पुलिस ने आत्महत्या के मामला दर्ज कर हर एंगल से जांच कर रही है.
 
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news