Beawar Weather Update: राजस्थान के ब्यावर में पश्चिमी विक्षोम का असर, ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2137861

Beawar Weather Update: राजस्थान के ब्यावर में पश्चिमी विक्षोम का असर, ठंडी हवाओं के साथ हुई बारिश

Beawar Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग के अलर्ट और पश्चिमी विक्षोम का असर अजमेर के ब्यावर में दिखाई दिया, इसके चलते यहां ठंडी हवाओं के साथ बरसात दर्ज की गई. 

Beawar Weather Update

Beawar Weather Update: राजस्थान में मौसम विभाग के अलर्ट और पश्चिमी विक्षोम के चलते शनिवार को शहर के मौसम का मिजाज बदल गया. शुक्रवार देर रात से शुरू हुई ठंडी हवाओं के कारण शनिवार अलसुबह से ठंड का असर बढ़ गया. 

विगत 2-3 दिनों से गर्म कपड़ों से बनी दूरी फिर से नजदीकियों में बदल गई है. आमजन शनिवार सुबह स्वेटर, टोपे और कंबल ओढ़े नजर आए. शनिवार सुबह 10 बजे करीब तो शहर में हल्की फुहारें भी हुई, जिसके कारण मौसम बदल गया.

मालूम हो कि विगत दिनों मौसम विभाग ने 1 व 2 मार्च को हल्की बरसात होने और ठंड का असर बढ़ने का अलर्ट जारी किया था. मौसम विभाग के अलर्ट के चलते शुक्रवार को दिनभर तो मौसम एकदम साफ रहा लेकिन शाम होते-होते अचानक से मौसम ने पलटा खाया और आसमान में बादल छाने के साथ ही ठंडी हवाएं चलने लगी. 

वहीं, देखते ही देखते आसमान में छाए काले बादलों से हल्की फुहारे बरसने लगी. मौसम में आए बदलाव के कारण शुक्रवार रातभर ठंडी हवाएं चलती रही, जिसका असर शनिवार को दिनभर रहा. 

प्रदेश में शनिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी राजस्थान के अजमेर, भरतपुर, उदयपुर, कोटा और जयपुर संभाग समेत आसपास के इलाकों में तेज गरज के साथ बारिश हो सकती हैं. इसके साथ ही बिजली गिरने और एक दो जगह पर ओले गिरने की संभावना है. 

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के कई इलाकों में  बादल छाए रहने और कहीं कहीं बादल गरजने के साथ बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा तीन मार्च से प्रदेश के कई जिलों में विक्षोभ का असर खत्म हो जाएगा. इसके बाद मौसम शुष्क रहेगा. कल मौसम साफ रह सकता है. बता दें कि प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर आकाशीय बिजली गिरने से शुक्रवार को सात लोगों की मौत हो गई है. साथ ही दो लोग गंभीर रूप से झुलस गए. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Weather: राजस्थान के इन 30 जिलों में भारी बारिश के साथ बरसेंगे ओले, चेतावनी जारी

यह भी पढ़ेंः Ajmer News: भारती ने चुनी मौत की राह, पर जिंदा रहेगी उसकी आंखें

Trending news