देशभर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिंरगा अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है और देश में अखंडता का संदेश दिया जा रहा है.
Trending Photos
Beawar: देशभर में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिंरगा अभियान के तहत तिरंगा यात्राएं निकाली जा रही है और देश में अखंडता का संदेश दिया जा रहा है. इसी के तहत रविवार को रावत सेना के संस्थापक महेंद्र सिंह रावत के सानिध्य में विशाल तिरंगा वाहन रैली का आयोजन किया गया.
शहर के गिब्सन होस्टल पर सैकड़ों की संख्या में सेना के सदस्य पहुंचे, यहां से करीब 100 ट्रैक्टर, कार टैम्पू और बाइक पर सवार संस्था के सदस्यों ने रैली में भाग लेकर रैली को सफल बनाया है. मिशन ग्राउंड से संस्थापक महेंद्र सिंह रावत ने विशाल वाहन रैली को झंडी दिखाकर रवाना किया.
यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी
रैली में भारत माता की जीवट झांकी भी सजाई गई जो शहरवासियों में आकर्षण का केंद्र रही. वहीं विशाल वाहन रैली शहर के मुख्य मार्गों से होकर निकली, जहां पर सेना के सदस्यों द्वारा भारत माता के जयकारे लगाकर शहर की गलियों को गुंजायमान कर दिया गया. इस दौरान जगह-जगह पर विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा पुष्प वर्षा कर रैली का स्वागत किया गया. रैली के दौरान पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं भी चाक-चौबंद रही.
Reporter: Dilip Chouhan
अजमेर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खबरें और भी हैं...
Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर