Ajmer: 13 राज्यों से 5000 KM की दूरी तय करके पहुंचेगी रोलर स्केटिंग यात्रा , 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में होगा समापन
Advertisement

Ajmer: 13 राज्यों से 5000 KM की दूरी तय करके पहुंचेगी रोलर स्केटिंग यात्रा , 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में होगा समापन

रोलर स्केटिंग यात्रा का बिजयनगर के मुख्य बाजारों से निकाली गई. यात्रा कश्मीर से 27 सितंबर को रवाना हुई जो बिजयनगर पहुंची यात्रा में 14 युवा भाग ले रहे हैं. जो रोलर स्केटिंग के साथ यात्रा कर रहे है, यात्रा करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा देश के 13 राज्यों, 100 शहर व 10,000 गांव व कस्बों से होकर गुजरेगी यात्रा 25 दिसंबर तक कन्याकुमारी में समापन होगा.

Ajmer: 13 राज्यों से 5000 KM की दूरी तय करके पहुंचेगी रोलर स्केटिंग यात्रा , 25 दिसंबर को कन्याकुमारी में होगा समापन

बिजयनगरः "एक भारत श्रेष्ठ भारत " के तहत निकाली जा रही कश्मीर से कन्याकुमारी तक रोलर स्केटिंग यात्रा बिजयनगर में पहुंची. रोलर स्केटिंग यात्रा का बिजयनगर के मुख्य बाजारों से निकाली गई. यात्रा पीपली चौराहे विवेकानंद चौराहे बापू बाजार चौराह रेलवे स्टेशन होते हुए रेलवे फाटक पहुंची. इस दौरान विद्या भारती राष्ट्रीय, स्वयंसेवक संघ, भारत विकास परिषद, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, लायंस क्लब सहित अन्य संगठनों व आमजन ने यात्रा का पुष्प वर्षा करके यात्रियों का भव्य स्वागत सम्मान किया.

यात्रा के संयोजक राजेश डोगरा और सोनी चौरसिया ने बताया कि यात्रा का मुख्य उद्देश्य यात्रा में शामिल युवाओं द्वारा राष्ट्र प्रेम, पर्यावरण एवं ग्राहक संरक्षण, एनीमिया मुक्त, कुपोषण मुक्त भारत व नारी शिक्षा जैसे विषयों के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि यात्रा कश्मीर से 27 सितंबर को रवाना हुई जो बिजयनगर पहुंची यात्रा में 14 युवा भाग ले रहे हैं. जो रोलर स्केटिंग के साथ यात्रा कर रहे है, यात्रा करीब 5000 किलोमीटर की यात्रा देश के 13 राज्यों, 100 शहर व 10,000 गांव व कस्बों से होकर गुजरेगी यात्रा 25 दिसंबर तक कन्याकुमारी में समापन होगा.

उन्होंने बताया कि इस यात्रा को भारत विकास परिषद, अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत, क्रीड़ा भारती, संस्कार भारती व अन्य संगठनों का जगह-जगह सहयोग प्राप्त हो रहा है. इस दौरान विद्या भारती के संजीव कोठारी , अभिषेक नाहर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदम मुणोत जगदीश उपाध्याय, विश्व हिन्दू परिषद के धनराज कावडिया, भरतसिह, किशनसिह सेवा भारती के लोकेश वर्मा, एलएन शर्मा एव लक्ष्मण शर्मा भारत विकास परिषद् के दिनेश कोगटा, जितेन्द्र पीपाड़ा सहित अन्य कार्यकत्ता मौजूद थे.

ये भी पढ़ें- राजसमन्द में विश्व की सबसे बड़ी शिव प्रतिमा का लोकार्पण कल, गहलोत-मुरारी बापू करेंगे शिरकत

Trending news