Ajmer news: 10 वर्षो से रह रहे थे अलग-अलग, कोर्ट परिसर में फिर से बने जीवन के हमराह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1863507

Ajmer news: 10 वर्षो से रह रहे थे अलग-अलग, कोर्ट परिसर में फिर से बने जीवन के हमराह

Ajmer news: 10 वर्षो से अलग-अलग रहे रह दम्ंपत्ति ने कोर्ट परिसर में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने पर सहमति जाहिर की 

 

Ajmer news: 10 वर्षो से रह रहे थे अलग-अलग, कोर्ट परिसर में फिर से बने जीवन के हमराह

Ajmer news: राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार शनिवार को ब्यावर न्यायक्षेत्र में स्थित न्यायिक व राजस्व न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन कर प्रकरणों का अंतिम रूप से निस्तारण किया गया. बैंच संख्या 1 अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या 3 ब्यावर डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने कुल 125 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीनामा के माध्यम से लोक अदालत में किया, जिसमें मोटर वाहन दुर्घटना दावा के 65 प्रकरणों में पीडि़तों के पक्ष में 2 करोड़ 80 लाख 28 हजार रूपये के अवार्ड पारित किये. 

इसी प्रकार बैंच संखया 2 वरिष्ट सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्खय न्यायिक मजिस्टे्रट संखया 2 ब्यावर राजेश्व विश्नोई ने 400 प्रकरणों का निस्तारण आपसी राजीना में के आधार पर किया. लोक अदालत के दौरान न्यायाधीश डॉ. तिजेन्द्र सांवरिया, अधिवक्ता सूर्यकांत चौधरी व अधिवक्ता जयप्रकाश जांगिड़ द्वारा न्यायालय में चले रहे दो लंबित वैवाहिक प्रकरण में पति-पत्नी के मध्य आपसी समझाईश करवायी गई. 10 वर्ष से अलग-अलग रहे रह दम्ंपत्ति ने कोर्ट परिसर में ही एक-दूसरे को माला पहनाकर साथ रहने पर सहमति जाहिर की. 

अधिवक्ता प्रवीण जैन के भरसक प्रयासों से विभिन्न न्यायालयों में दहेज प्रताडऩा व घरेलू हिंसा के पाच लंबित प्रकरण निस्तारित हुए. प्री-लिटिगेशन स्तर पर विद्युत विभाग व अन्य वित्तीय संस्थानों के 96 प्रकरणों को राजीनामे से निस्तारित करवाया गया. अधिशाषी अभियन्ता दशरथ सिंह यादव, सहायक अभियन्ता एससी फुलवारी, आशीष खण्डेलवाल, श्रीकांत शर्मा, अंजली मूंदड़ा, मोनिका तातेड़, एनएम माली व एसबीआई बैंक मैनेजर मनीष कुमार, गिरीश कुमार, विकास कुमार, यूनियन बैंक मैनेजर महेन्द्र कुमार आदि उपस्थित रहे. 

राष्ट्रीय लोक अदालत में प्रकरणों के आपसी राजीनामा के आधार पर निस्तारण में ब्यावर तहसीलदार मोहनसिंह राजावत, बार संघ अध्यक्ष अधिवक्ता टीकमसिंह चौहान, सचिव तुषार दुबे, वरिष्ठ अधिवक्ता ललित सटाक, एएस ऑबरोय, एलके व्यास, मुकेश दवे, लक्ष्मणसिंह पंवार, भरत शिवनानी, प्रवीण जैन, बलवंतसिंह चौहान, जयप्रकाश जांगिड़, नरेन्द्र शर्मा, नोरत गोस्वामी, बालकिशन गोठवाल, धर्मेन्द्र शर्मा, भरत साखला, सोहनलाल शर्मा, मोहम्ममद अशफाक, सिकंदर अली, भूपेन्द्रसिंह तोमर, ऋषिराज सिंह, रामस्वरूप सेवलिया, भरत शिवनानी, संजय नाहर, जसवंत तंवर, सुश्री संतोष अग्रवाल, शेलेन्द्र गण्डेर, मनोहर तेजवानी एवं अन्य समस्त अधिवक्तागण का विशेष योगदान रहा. 

राष्ट्रीय लोक अदालत में सहयोग करने के लिए तालुका विधिक सेवा समिति अध्यक्ष एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश डॉ. जितेन्द्र सांवरिया ने विभिन्न बीमा कम्ंपनी, बैंक तथा वित्तिय संस्थाओं के अधिकारीगणों, बार संघ के समस्त अधिवक्तागणों तथा आमजन का आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.

यह भी पढ़े- राजस्थान में शिवसेना की एंट्री और राजेंद्र गुढ़ा के शामिल होने के क्या है सियासी मायने, समझिए

Trending news