Ajmer news: सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, अपहृत को 24 घंटे में कराया मुक्त
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1888458

Ajmer news: सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, अपहृत को 24 घंटे में कराया मुक्त

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालके अपहरण के मामले में कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में अपहृत को मुक्त कराते हुए दो युवको को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है.

Ajmer news: सदर थाना पुलिस की कार्रवाई, अपहृत को 24 घंटे में कराया मुक्त

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर सदर थाना पुलिस ने ट्रक चालके अपहरण के मामले में कार्यवाही करते हुए 24 घण्टे में अपहृत को मुक्त कराते हुए दो युवको को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. सदर थानाधिकारी सूर्यभान सिंह ने बताया कि 23 सितम्बर की देर रात्रि थाना ब्यावर सदर पर सूचना मिली कि इन्द्रप्रस्थ होटल रानीसागर पर एक बोलेरो गाड़ी आकर रूकी और होटल पर खड़े ट्रक के ड्राईवर सुरेन्द्रसिंह गुर्जर का अपहरण कर कहीं ले गये है. 

जिसके सबंध में होटल संचालक द्वारा पुलिस थाना ब्यावर सदर पर प्रकरण दर्ज करवाया गया. सदर थाना पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए एसपी नरेन्द्रसिंह एवं एएसपी मनीष चौधरी के निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना ब्यावर सदर से विशेष टीम का गठन किया गया. पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आसपास विभिन्न जगहों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले व घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ की. रात भर भरसक प्रयासों के बाद टीम ने आरोपियो के बारे में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त की. लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर थे व अपहृत सुरेन्द्रसिंह गुर्जर के बारे में कोई सूचना प्राप्त नहीं हो पाई. 

टीम द्वारा ब्यावर, अजमेर, जयपुर, अलवर में आरोपी की तलाश कर तथ्य जुटाये व उनके संबंध में अधिकतम जानकारी प्राप्त की. तकनीकी साक्ष्यों का संकलन किया. पुलिस टीम ने अब तक जुटे साक्ष्यों के आधार पर संदिग्ध ठिकाने पर दल बल के साथ दबिश दी व नारायणपुर जिला अलवर से अपहृत सुरेन्द्रकुमार पुत्र रामू जाति गुर्जर निवासी ईस्माईलपुर थाना विराटनगर जिला कोटपुतली बहरोड़ एवं अपहरणकतार्ओं को डिटेन किया गया. 

यह भी पढ़े- कौन बनेगा जैसलमेर का विधायक? जानें क्या कहता है सियासी गणित

अभियुक्तों से पूछताछ में अपहृत सुरेन्द्रसिंह द्वारा अभियुक्तों के रिश्तेदार की लड़की को भगाने में सहयोग करने के शक के कारण अपहरण करना बताया गया. पुलिस ने सुरेन्द्रसिंह के अहपरण करने के मामले में मुगलपुर थाना हरसौरा जिला कोटपुतली बहरोड़ निवासी किशन गुर्जर पुत्र जगदीश प्रसाद तथा मोहित गुर्जर पुत्र पप्पूराम गुर्जर को देर रात गिरफ्तार किया गया. उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है.

Trending news