अजमेर- विधानसभा चुनाव को लेकर ब्यावर पुलिस की सख्ती, लाखों रूपए और चांदी की जब्त
Advertisement

अजमेर- विधानसभा चुनाव को लेकर ब्यावर पुलिस की सख्ती, लाखों रूपए और चांदी की जब्त

Ajmer latest news:  अजमेर जिले के ब्यावर में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस ब्यावर की और से वाहनों की चैकिंग जारी है. पुलिस ने एक नीजी बस से 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी के साथ करीब 37 लाख रुपए कीमत की 49 किलो 224 ग्राम चांदी जब्त की. 

अजमेर- विधानसभा चुनाव को लेकर ब्यावर पुलिस की सख्ती, लाखों रूपए और चांदी की जब्त

Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में विधानसभा चुनाव के मध्यनजर जिला पुलिस ब्यावर की और से वाहनों की चैकिंग जारी है. वाहनों की चैकिंग के दौरान शनिवार को जिला पुलिस ने उदयपुर रोड चुंगी नाके पर नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्यवाई को अंजाम दिया. कार्यवाई के दौरान सांकेत नगर थाना पुलिस ने एक नीजी बस से 3 लाख 50 हजार रुपए की नकदी के साथ करीब 37 लाख रुपए कीमत की 49 किलो 224 ग्राम चांदी जब्त की. 

यह भी पढ़े- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय, इन संभागों में बारिश की संभावना, यहां गिरावट जारी..

चांदी के बारे में खलासी गोविंद सिंह पुत्र हरी सिंह रावत निवासी निवासी शेरों का बाला ब्यावर से पूछताछ की तो उसने बताया कि उक्त पैकेट किसी ने उसे दिल्ली ले जाने के लिये दिया था जिसका किराया भी दिया. वजन करने पर कुल 22 किलो 626 ग्राम चांदी मिली. इसी के साथ अन्य पक्ष की पैकिंग के दौरान बस में सवार एक व्यक्ति ललीत सिंह सिसोदिया पुत्र बहादुर सिंह सिसोदिया निवासी नाथद्वारा देवी का बाट कुम्भलगढ़ की तलाशी में 26 किलो 598 ग्राम चादी मिली.

यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका

इसी प्रकार चैकिंग के दौरान एक संदिग्ध कार की चैकिंग में कार चालक विवेक गौड पुत्र सुरेश गौड निवासी 139 लॉयस लेन सिरसी रोड खातीपुरा जयपुर के पास से 3 लाख 50 हजार रूपये नकद मिले. उक्त चांदी व नकदी को रखने के सबंध में सभी तीनों व्यक्तियों के पास कोई वैध अनुमति व लाईसेंस नहीं होना पाया. इस प्रकार सहायक पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम को नाकाबंदी के दौरान मिली कुल 49 किलो 224 ग्राम चांदी व 3 लाख 50 हजार रूपये की नकदी मिली जिनको उपस्थित थाना प्रभारी द्वारा जब्त करवाया गया.

यह भी पढ़े- कांग्रेस उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी, बामनिया को मिला पांचवी बार मौका

Trending news