Ajmer latest news: अजमेर जिले के ब्यावर में सोश्यल मीडिया पर अजमेर निवासी ब्लागर सुरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत के खिलाफ गलत और भ्रामक आरोप पोस्ट कर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भड़क उठे.
Trending Photos
Ajmer news: राजस्थान के अजमेर जिले के ब्यावर में सोश्यल मीडिया पर अजमेर निवासी ब्लागर सुरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा ब्यावर विधायक शंकरसिंह रावत के खिलाफ गलत और भ्रामक आरोप पोस्ट कर उनकी छवि धूमिल करने के प्रयास पर भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता भड़क उठे. सोश्यल मीडिया के एक ग्रुप में प्रसारित उक्त पोस्ट को लेकर नगर परिषद सभापति नरेश कनोजिया, भाजपा पार्षद तथा भाजपा के पदाधिकारी तथा कार्यकत्र्ता बुधवार देर शाम को सिटी थाने पहुंचे.
यह भी पढ़े- साथ या बगावत! 12 अक्टूबर को फैसला, BJP में 11 से अधिक क्षेत्रों में टिकट को लेकर बवाल
भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं ने सोश्यल मीडिया में प्रसारित आरोपों का हवाला देते हुए ब्लागर सुरेन्द्र चतुर्वेदी के खिलाफ शिकायत देते हुए उसके खिलाफ सखत कार्यवाही करने की मांग की है. शिकायत देने वालों में भाजपा पार्षद श्रीराजसिंह रावत तथा मंगतसिंह मोनू आदि शामिल है. मालूम हो कि बुधवार शाम को ब्लागर चतुर्वेदी ने ब्यावर के एक सोश्यल मीडिया ग्रुप शहर की सरकार में विधायक शंकरसिंह रावत को भाजपा के शीर्ष नेतृत्व की और से ब्यावर विधानसभा से पुन: टिकिट देने को लेकर एक ब्लाग पोस्ट किया, जिसमें विधायक शंकरसिंह रावत को भ्रष्टाचारी तथा आपराधिक प्रवृति का बताया गया.
यह भी पढ़े- नहीं कटेंगे सचिन पायलट समर्थकों के टिकट, अशोक गहलोत बोले मैंने नहीं किया ऑब्जेक्शन
साथ ही रावत को टिकिट देने पर मगरा क्षेत्र के रावत समाज के लोगों में आक्रोश होने की भी गलत जानकारी प्रसारित की. उक्त ब्लाग को जब भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों, पदाधिकारियों तथा कार्यकत्र्ताओं ने पढ़ा तो वे सब भड़क उठे. भड़के भाजपा कार्यकर्ता सामूहिक रूप से एकत्रित होकर सिटी थाने पहुंचे, जहां पर ब्लागर के खिलाफ रोष प्रकट करते हुए अलग-अलग नाम से शिकायत देते हुए ब्लागर के खिलाफ विधायक रावत की छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्यवाहीं करने की मांग की. इस दौरान पार्षद गोपालसिंह रावत, अजय चंदेल, भरत कुमार मंगल, हेमन्त कुमावत, दुष्यतंसिंह रावत, विनोद खाटवा सहित बडी संखया में भाजपा पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल थे.
यह भी पढ़े- 43 की उम्र में श्वेता तिवारी ने दी 22 साल की बेटी को टक्कर, फोटोज ने लगा दी आग