Baran News: थ्रो बॉल प्रतियोगिता में सौरभ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेगा हिस्सा, बूंदी का करेंगा प्रतिनिधित्व
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1459454

Baran News: थ्रो बॉल प्रतियोगिता में सौरभ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेगा हिस्सा, बूंदी का करेंगा प्रतिनिधित्व

Baran News: बारां जिले में 66 वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के खत्म होने के अवसर पर जिला स्तरीय थ्रोबॉल 19 वर्ष जूनियर वर्ग टीम की घोषणा की गई.

Baran News: थ्रो बॉल प्रतियोगिता में सौरभ सीनियर सेकेंडरी स्कूल लेगा हिस्सा, बूंदी का करेंगा प्रतिनिधित्व

Baran News: बारां जिले में 66 वीं जिला स्तरीय शिक्षा विभागीय थ्रो बॉल प्रतियोगिता के तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को संपन्न हुआ. जिसमें  जिला स्तरीय थ्रोबॉल 19 वर्ष जूनियर वर्ग टीम की घोषणा की गई.

यह भी पढे़ं- राजस्थान में ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग के लिए बनेगी लैब, चौमूं में जगह हुई चिह्नित
इस अवसर पर सौरभ सीनियर सेकेंडरी स्कूल के निदेशक राधेश्याम चौधरी ने बताया कि शिक्षा विभागीय के जरिए जिला थ्रो बॉल प्रतियोगिता का दायित्व स्कूल को दिया गया था जिसमें 19 वर्ष के जूनियर वर्ग में विद्यालय की टीम विजेता रही. शिक्षा विभाग की ओर से तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के मुख्य निर्णायक सुनील शर्मा ने शारीरिक शिक्षक के निर्देशन में संपन्न हुआ.
विद्यालय प्रांगण में राज्य स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ियों का विद्यालय परिवार की ओर से  सम्मान समारोह  बारां थ्रो बॉल टीम को विदाई दी गई. विद्यालय के खेल प्रभारी  मीना चौहान एवं चंद्रभान सिंह नाथावत ने बताया कि टीम में कुणाल ,राखी, सोनू नागर, हर्षित, सुमन, यादवेंद्र स्वामी, दीपू मेघवाल, गोविंद कुमार, मोइन हुसैन, विनोद, हिमांशु वैभव, वैभव प्रताप सिंह, मनोज कुमार, भव्य जैन सहित टीम के में खिलाड़ी होंगे. जो बूंदी में रविवार से आयोजित  हो रही राज्य स्तरीय थ्रोबॉल शिक्षा विभागीय प्रतियोगिता में बारां जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे.

 टीम के मैनेजर चंद्रभान नाथावत होंगे. समारोह में जिला खेल अधिकारी विशाल सिंह, ओलंपिक संघ अध्यक्ष सत्यम शर्मा, राजस्थान शिक्षक संघ के संयुक्त सचिव कुशल पाल प्रजापति, जिला खरगोन संघ के अध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, विद्यालय परिवार की मंजू चौधरी, प्रधानाध्यापक जोधराज सुमन सहित लोगों ने टीम को  फूल माला पहनाकर स्वागत कर टीम को बूंदी के लिए रवाना किया.

यह भी पढे़ं- स्मार्टफोन को चुटकियों में ठंडा कर देगा ये Fan, फ्लिपकार्ट में कीमत 1000 से भी कम

Reporter: Ram Mehta

Trending news