मैहर के आसपास मौजूद हैं ये खास जगहें, एक बार जरूर करें एक्सप्लोर

Ranjana Kahar
Dec 26, 2024

मध्य प्रदेश के मैहर में स्थित मां शारदा का मंदिर बहुत प्रसिद्ध है. यहां दूर-दूर से भक्त आते हैं.

मैहर में मां शारदा मंदिर के आसपास घूमने लायक कई बेस्ट जगहें हैं. जहां आप घूम सकते हैं.

नीलकंठ मंदिर और आश्रम

मैहर में स्थित नीलकंठ मंदिर और आश्रम एक खूबसूरत दर्शनीय स्थल है.

आल्हा -उदल अखाड़ा

आल्हा-उदल अखाड़ा मां शारदा देवी मंदिर के पहाड़ से दिखाई देता है.

बड़ी खेरमाई मंदिर

बड़ी खेरामाई मंदिर भी मैहर के खूबसूरत स्थलों में से एक है. आप यहां भी दर्शन कर सकते हैं.

ओइला मंदिर

ओइला मंदिर भी मैहर के फेमस मंदिरों में से एक है. यह सतना रोड पर स्थित है.

बड़ा अखाड़ा मंदिर

बड़ा अखाड़ा मंदिर में भी आप दर्शन के लिए जा सकते हैं. मंदिर के अंदर 108 शिवलिंग हैं.

पन्नीखोह जलप्रपात मैहर

पन्नीखोह झरना भी बहुत खूबसूरत है. यह जंगल के बीच में स्थित है. यहां का नज़ारा बहुत खूबसूरत है.

VIEW ALL

Read Next Story