नए साल का मजा दोगुना करेगा कुदरी बैराज; आधुनिक सुविधाओं से है लैस

Abhinaw Tripathi
Dec 26, 2024

Kudri Barrage Tourist Place

नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग देश के कोने- कोने में जाते हैं, अगर आप छत्तीसगढ़ में घूमने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे बैराज के बारे में जहां जाने पर आपका मजा दोगुना हो सकता है.

कुदरी बैराज

नए साल में अगर आप छत्तीसगढ़ घूमने का प्लान बना रहे हैं तो कुदरी बैराज आपका मजा दोगुना कर सकता है.

जिला मुख्यालय से दूरी

कुदरी बैराज जांजगीर चांपा जिला मुख्यालय से लगभग 10 किमी की दूरी पर बना हुआ है.

किस नदी पर है बना

कुदरी बैराज हसदेव नदी पर बना हुआ है एक मनोरम पर्यटन स्थल है, जो सैलानियों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है.

पिकनिक मनाने

यहां हसदेव नदी के किनारे पेड़-पौधे, शांति और साफ वातावरण के कारण लोग यहां पिकनिक मनाने आते हैं.

बोटिंग की सुविधा

यह बहुत ही प्रसिद्ध पिकनिक स्पॉट भी है. पर्यटन को ध्यान में रखते हुए यहां जिला प्रशासन द्वारा नौका विहार की सुविधा मिलने लगी है.

सुंदर नजारा

यहां पर सैर करने के लिए एक खूबसूरत बगीचा भी बनाया गया है, जहां से हसदेव नदी का सुंदर नजारा दिखाई देता है.

रायपुर से दूरी

राजधानी रायपुर से कुदरी बैराज की दूरी लगभग 176 किलो मीटर है, आप सड़क मार्ग के माध्यम से भी यहां आ सकते हैं.

कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं

यहां पर जहां पर एक तरफ यहां खूबसूरत बगीचा है वहीं दूसरी तरफ बोटिंग, पैडल बोटिंग और कैफेटेरिया जैसी सुविधाएं भी यहां मिलेंगी.

VIEW ALL

Read Next Story