छत्तीसगढ़ में है धरती का नागलोक, यहां मिलते हैं सबसे जहरीले सांप

Shubham Kumar Tiwari
Dec 26, 2024

Naglok in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ के जशपुर को नागलोक के नाम से भी माना जाता है.

जानिए मान्यता

यहां के लोगों का मानना है कि जशपुर जिले में एक गुफा है और इस गुफा से ही नागलोक जाने का रास्ता है.

नागलोक का रहस्य

जशपुर में अलग-अलग प्रकार के कई जहरीले सांप पाए जाते हैं. आइए जानते हैं क्या है नागलोक का रहस्य?

Cobra Snake

जशपुर देशभर की सिर्फ एक ऐसी जगह है जहां कोबरा और करैत जैसे जहरीले सांपों का बसेरा है.

सांपों की 70 प्रजाति

जशपुर के लोगों का कहना है कि यहां अभी तक 70 प्रकार के प्रजातियों के सांप की पहचान हुई है.

सांपों की जहरीली प्रजाति

यहां इतने जहरीले सांप हैं कि अगर किसी इंसान को काट ले तो चंद मिनटों में इंसान की मौत हो जाए.

ग्रीन पीट वाइपर

इसके अलावाइस क्षेत्र में विचित्र प्रजाति का सांप ग्रीन पीट वाइपर और माम्बा जैसे सांप भी पाए जाते हैं.

King Cobra

दुनियाभर में सबसे जहरीले सांप के नाम से मशहुर किंग कोबरा की प्रजाति भी यहां पाई जाती है.

Snakes

यहां रह रहे बुजुर्गों का मानना है कि यहां पर जबसे आदिवासी निवास कर रहे हैं तभी से सांप भी रह रहे हैं.

VIEW ALL

Read Next Story