एमपी की ये ऑफबीट लोकेशन बेहद खूबसूरत, मॉरीशस छोड़ यहां आते हैं लोग

Zee News Desk
Jan 26, 2025

ऑफबीट लोकेशन

मध्य प्रदेश में स्थित धार्मिक जगहों पर तो लोगों की खूब भीड़ होती ही है, लेकिन कुछ लोग एंजॉय करने के लिए ऑफबीट लोकेशन्स की तलाश में रहते है.

झरने, पहाड़, रिसोर्ट और पार्क

एमपी में एंजॉय करने के लिए तो कई झरने, पहाड़, रिसोर्ट और पार्क मौजूद है और यहां भारी संख्या में टूरिस्ट की भीड़ भी होती है.

सैलानी आइलैंड

जिन लोगों को ऑफबीट लोकेशन का तलाश रहती है उन्के लिए मध्य प्रदेश का सैलानी आइलैंड बैस्ट ऑप्शन माना जाएगा.

मॉरीशस का आइलैंड

सैलानी आइलैंड आपको कहीं से भी अलग नहीं लगेगा. इस आइलैंड पर होने पर आपको मॉरीशस के किसी आइलैंड पर होने का एहसास होगा.

2 इन 1 कॉम्बो

सैलानी आइलैंड 2 इन 1 कॉम्बो है. यहां आप ओंकारेश्वर मंदिर में दर्शन कर ओंकारेश्वर बांध के बैकवाटर में सैलानी आइलैंड का आनंद उठा सकते हैं.

5 एकड़ में फैला है आइलैंड

सैलानी आइलैंड 5 एकड़ में फैला हुआ है और आइलैंड के तीनों तरफ़ से नर्मदा नदी बहती है.

वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़

यहां आप स्पीड बोटिंग, सर्फ़िंग, पैडल बोटिंग जैसे वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज़ कर सकते हैं.

हॉलीडे एंजॉयमेंट

आइलैंड को एक्सप्लोर करने और वहां ठहरने के लिए कई रिसोर्ट बने हुए है, जो आपको शांत समय और आपकी हॉलीडे एंजॉयमेंट में चार चांद लगाएगा.

टूरिस्ट रिव्यू

यहां आया हर एक टूरिस्ट यहां के व्यू और लोकेशन का मुरिद बन जाता है. टूरिस्ट का कहना होता है कि वे हर साल यहा छुट्टियां बिताने आएंगे.

VIEW ALL

Read Next Story