चर्रे-मर्रे झरना! खूबसूरती और सुकून का अनोखा संगम है छत्तीसगढ़ का ये वाटरफॉल

Zee News Desk
Jan 26, 2025

झरनों का खजाना

छत्तीसगढ़ को अगर झरनों का खजाना कहा जाए तो उसमें कोई सोचने की बात नहीं होगी.

खूबसूरत झरने

छत्तीसगढ़ के लगभग हर जिलों में खूबसूरत झरने हैं कि उन्हें देख आपको वहीं ठहर जाने का मन होगा.

टूरिस्ट प्लेस एक्सप्लोर

प्रकृति के गोद में बसे प्रकृति की देन हर जिलों की खूबसूरती बढ़ा देते हैं. जिनकी वजह से वहां टूरिस्ट भी उन जगहों को एक्सप्लोर करने निकल जाते हैं.

चर्रे-मर्रे झरना

छत्तीसगढ़ के कांकेर में चर्रे-मर्रे नाम का एक झरना है. नाम जितना यूनीक है झरने का व्यू उतना ही प्यारा.

झरने की ऊंचाई

50 फुट की ऊंचाई से गिरता हुआ झरने का पानी पूरे व्यू को और सुदंर दृश्य में बदल देता है.

परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन

यह झरना बहुत ज्यादा फेमस न होने की वजह से एक परफेक्ट हॉलिडे डेस्टिनेशन बन जाता है.

जोगी नदी

झरने के पानी का स्त्रोत जोगी नदी है जो आगे जाकर कोटरी नदी में मिल जाती है.

बारिश का मौसम

बारिश के मौसम में इस जगह को एक्सप्लोर करना बेस्ट माना जाता है. इस वक्त यहां का दृष्य को चार चांद लग जाता है.

टूरिस्ट रिव्यू

यहां आए टूरिस्ट का कहना होता है कि उन्होंने इससे अच्छी जगह टाइम स्पेंड करने के लिए कहीं नहीं देखी है.

VIEW ALL

Read Next Story