MP का बनारस है ये शहर, देश-विदेश से खूबसूरती देखने आते हैं लोग
Shubham Kumar Tiwari
Jan 27, 2025
MP का बनारस
यूपी के बनारस की तरह ही मध्य प्रदेश में भी एक प्राचीन और खूबसूरत शहर है.
प्राचीन मंदिर
बनारस की तरह ही इस शहर में भी कई प्राचीन मंदिर और किले मौजूद हैं. जहां आप दर्शन कर सकते हैं.
बनारस जैसा शहर
जैसे बनारस गंगा नदी के किनारे बसा है, वैसे ही यह शहर नर्मदा नदी के किनारे बसा हुआ है.
नर्मटा के तट पर घाट
गंगा किनारे बसे घाटों के शहर बनारस के तरह ही यहां भी नर्मदा नदी के तट पर सुंदर मनमोहक घाट हैं.
दुनियाभर में है फेमस
जैसे बनारस की साड़ी पूरी दुनियाभर में फेमस है, वैसे ही इस शबर की भी साड़ियां देश-विदेश में प्रसिद्ध है.
साड़ी है फेमस
यहां का साड़ी बाजार उन लोगों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है जिन्हें पारंपरिक, वेस्टर्न की तलाश रहती है.
हुबहू बनारस
अब आप सोच रहे होगें कि मध्य प्रदेश में आखिर ऐसा कौन सा शहर है जो हुबहू बनारस की तरह ही है. आइए जानते हैं इस शहर के बारे में...
नर्मदा तट पर है शहर
दरअसल, एमपी का यह यह प्राचीन और खूबसूरत शहर कोई और नहीं बल्कि नर्मदा नदी के तट पर बसा हुआ महेश्वर है.
क्यों कहते हैं MP का बनारस
यहां के घाट बनारसी के घाटों की तरह ही शांत और मनमोहक दिखते हैं. इसके अलावा यहां कई ऐसी चीजें हैं, बनारस की तरह ही महेश्वर का भी फेमस है.
महेश्वर का मंदिर
महेश्वर का मंदिर भगवान शिव को समर्पित एक भव्य मंदिर है. इस मंदिर का निर्माण भी होलकर रानियों के द्वारा किया गया था. यह मंदिर अद्भुत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.