भोपाल नगर निगम का अजीब फरमान; कड़कड़ाती ठंड में नहीं जला पाएंगे अलाव
Abhinaw Tripathi
Dec 03, 2024
MP News
सर्दियों का सीजन शुरू हो गया है, सुबह- शाम ठंड पड़ रही है, इसी बीच भोपाल नगर निगम ने अजीबो गरीब फरमान जारी है, जो कड़ाकी की ठंड में लोगों को परेशान कर सकती है, आइए जानते हैं.
कड़ाके की सर्दी
इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है और आने वाले दिनों में सर्दी का सितम और बढ़ने के आसार हैं, इसी बीच भोपाल नगर निगम का एक फरमान चर्चाओं का कारण बन गया है.
अलाव जलाने पर प्रतिबंध
भोपाल नगर निगम ने फरमान जारी करते हुए भोपाल में अलाव जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया है, बढ़ते प्रदूषण के चलते ये फैसला लिया है.
शिकायत
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि नगर निगम ने एक नंबर भी जारी किया है जिस पर अलाव जलाने की शिकायत की जा सकती है.
टायर जलाने वालों पर
ऐसे में कड़कड़ाती सर्दी में कचरा, सूखी पत्तियां, लकड़ियां और टायर जलाने वालों पर कार्रवाई होगी.
नंबर हुआ जारी
भोपाल नगर निगम ने टास्क फोर्स बनाई है, नियमों के उल्लंघन करने पर नंबर 155303 भी जारी किया है.
टास्क फोर्स
कहीं भी अलाव, कचरा, लकड़ी, पत्तियां समेत अन्य सामग्री को जलता देखें तो इस नंबर पर शिकायत कर सकते हैं, शिकायत के बाद टास्क फोर्स की टीम तत्काल मौके पर पहुंचेगी.
इलेक्ट्रिक हीटर
पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पत्र पर निगम प्रशासन संज्ञान लेते हुए प्रतिबंध लगाया है, अलाव की जगह अब नगर निगम रेन बसेरा, बस स्टैंड समेत अन्य सार्वजनिक स्थलों पर नगर निगम इलेक्ट्रिक हीटर की वैकल्पिक व्यवस्था करेगा.