इज्तिमा में वॉलंटियर्स ने संभाली ट्रैफिक व्यवस्था; लाखों लोगों को मिली सुविधा

Abhinaw Tripathi
Dec 03, 2024

MP News

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लगे चार दिवसीय इज्तिमा चर्चाओं में है. 2 दिसंबर को इसका समापन हो गया. बताया जा रहा है कि लाखों की तादाद में लोग अपने राज्य व घर के लिए निकले. इस दौरान लोगों ने ऐसा काम किया जिसकी जमकर चर्चा हो रही है.

ईंटखेड़ी

राजधानी भोपाल के ईंटखेड़ी में लगे चार दिवसीय इज्तिमा का समापन हो गया. आखिर दिन सोमवार (2 दिसंबर) को लाखों की तादाद में लोग अपने राज्य व घर के लिए निकले.

इज्तिमा का समापन

भोपाल के ईंटखेड़ी में लगे चार दिवसीय इज्तिमा का समापन हो गया. आखिर दिन सोमवार (2 दिसंबर) को लाखों की तादाद में लोग अपने राज्य व घर के लिए निकले.

एंबुलेंस

सड़कों पर लाखों लोगों के होने के बाद भी जाम के हालात नहीं बने, इसके अलावा लोगों ने एंबुलेंस को देखते ही लोगों ने रास्ता दिया. जिसकी चर्चा है.

वॉलंटियर्स

यह सब हो सका है इज्तिमा में ट्रैफिक व्यवस्था संभालने वाले 25 हजार वॉलंटियर्स की वजह से. ट्रैफिक की शानदार व्यवस्था देख लोग इन वॉलंटियर्स की तारीफ कर रहे हैं.

हालात नहीं बन सके

भोपाल स्टेशन के छह नंबर प्लेटफार्म की ओर वाले तिराहे पर हर दिन जाम के हालात निर्मित होते हैं, लेकिन इज्तिमा के आखिरी दिन लाखों की तादाद में लोग होने के बावजूद भी जाम के हालात नहीं बन सके.

40 वॉलंटियर्स तैनात रहे

यहां करीब 40 वॉलंटियर्स तैनात रहे. विदेशी जमातों को सबसे पहले दोपहर डेढ़ बजे इज्तिमा स्थल के 4 नंबर गेट से रवाना किया, इनके लिए बसें लगाई गईं थी जो एयरपोर्ट और भोपाल रेलवे स्टेशन के लिए रवाना हुई.

आखिरी दिन

सोमवार (2 दिसंबर) को इज्तिमा का आखिर दिन था, लेकिन कई लोग भोपाल स्थित अपने रिश्तेदारों के यहां रुक गए थे. ऐसे में आज सुबह से भी लोगों के जाने का सिलसिला बना हुआ है.

स्टेशन-बस स्टैंड

ट्रैफिक जाम न हो इसके लिए वॉलंटियर्स व्यवस्था संभाल रहे हैं. भोपाल के रेलवे स्टेशन-बस स्टैंड पर लोग ही लोग नजर आए. लेकिन एक बार भी जाम की स्थिति नहीं बनी.

अंतरराष्ट्रीय इज़्तिमा

इज़्तिमा साल में एक बार होता है. यह एक अंतरराष्ट्रीय इज़्तिमा है जो हर साल भोपाल में आयोजित किया जाता है. इज़्तिमा के दौरान, लोग एक खास जगह पर इकट्ठा होकर इबादत करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story