छत्तीसगढ़ में कई ऐसे प्लेस हैं जहां पर घूमने- फिरने के लिए देश दुनिया से लोग जाते हैं. यहां पर एक ऐसा प्लेस है जो बाली, मालदीव जैसी खूबसूरती के जाना जाता है.
बाली, मालदीव
बाली, मालदीव जैसी खूबसूरत जगह कौन नहीं जाना चाहेगा, लेकिन पैसों की वजह से या किसी और वजह से हम नहीं जा पाते हैं.
छत्तीसगढ़ में बाली
ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं छत्तीसगढ़ में स्थित बाली के बारे में, जहां जाकर आप खूब एन्जॉय कर सकते हैं.
मेन्द्री घुमर झरना
बस्तर जिले में स्थित मेन्द्री घुमर झरना एक बेहद खूबसूरत झरना है, जिसकी तुलना लोग बाली से करते हैं.
सुंदर जलप्रपात
125-150 फीट की ऊंचाई से गिरता यह जलप्रपात बहुत ही सुंदर लगता है.
खूबसूरत अहसास
पहाड़ों से गिरती झरनों की बूंदें जब हमारे चेहरे पर पड़ती हैं तो एक खूबसूरत अहसास होता है.
आकर्षण का केंद्र
इस खूबसूरत घाटी में कल-कल करता हुआ यह झरना आकर्षण का केंद्र है.
चारों ओर फैली हरियाली
मेन्द्री घुमर जलप्रपात में चारों ओर फैली हरियाली और भी रोमांटिक बना देती है.
बारिश की बूंदें
अगर आपकों बारिश की बूंदों में तरबतर होने का शौक है तो एक बार इस झरने को जरूर देखिए.
अद्भुत खूबसूरती
अपने अंदर अद्भुत खूबसूरती समेटे झरना टूरिस्ट के बीच काफी फेमस है.