छत्तीसगढ़ में नए साल के जश्न को लेकर जारी हुई गाइडलाइन; ये है नियम

Abhinaw Tripathi
Dec 25, 2024

Chhattisgarh News

देश भर में नए साल के जश्न को मनाने के लिए तैयारियां चल रही है, लोग इसे खास बनाने का एक भी मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं, इससे पहले छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में जश्न मनाने वालों के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है. जानिए क्या है नियम.

नए साल का जश्न

मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि रायपुर में 31 दिसंबर की रात नए साल के जश्न पार्टी के लिए 15 से ज्यादा होटल, रेस्टोरेंट और क्लब ने अनुमति मांगी है.

गाइडलाइन

इसे लेकर के प्रशासन और पुलिस की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है. जिसके अनुसार म्यूजिक सिस्टम रात 10 बजे बंद करने की चेतावनी दी जा रही है.

म्यूजिक सिस्टम

म्यूजिक सिस्टम बंद न करने की दशा में साउंड इतना धीमा करना होगा, ताकि उसकी आवाज बाहर तक सुनाई न दे. म्यूजिक सिस्टम से कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए.

पार्टी के दौरान

न्यू ईयर पार्टी के दौरान रात 12.30 बजे से एक बजे तक शराब पिलाने की अनुमति देने का प्रावधान रखा गया है. वहीं आयोजन 1 बजे तक बंद करना होगा.

होगी जांच

20 चेक प्वाइंट पर ब्रीथ एनालाइजर से नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच होगी.

बार और ढाबे

होटल, रेस्टोरेंट, बार और ढाबे तय समय पर बंद नहीं हुए, तो लाइसेंस निरस्त, जहां आयोजन होंगे, वहां के संचालकों को ही पार्किंग की व्यवस्था करनी होगी.

FIR दर्ज होगी

सड़कों पर या कार में शराब पीने वालों के खिलाफ तुरंत FIR दर्ज होगी. होटल में रुकने वालों की जानकारी रखनी होगी, नहीं रखने पर कार्रवाई हो सकती है.

महत्वपूर्ण जानकारी

ऐसे में अगर आप छत्तीसगढ़ के रायपुर से ताल्लुक रखते हैं और नए साल के जश्न के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए महत्वपूर्ण हो सकती है.

VIEW ALL

Read Next Story