MP के इस मंदिर में विराजमान हैं हड्डी जोड़ने वाले 'हनुमान', बूटी चबाते ही दर्द हो जाता है गायब

Harsh Katare
Jan 25, 2025

हनुमान मंदिर

मध्यप्रदेश में कई ऐसे मंदिर है जहां भगवान हनुमान कई रूपों में विराजमान हैं.

मोहास गांव

कटनी से 35 किमी दूर मोहास गांव में हनुमान वैद्य के रूप में विराजित हैं, जहां टूटी हड्डी का इलाज किया जाता है.

ऐतिहासिक मंदिर

मोहास गांव के मंदिर में दर्द से कराहते हुए लोग आते हैं और मुस्कुराहट के साथ वापस अपने घर जाते हैं.

श्रद्धालु

इस मंदिर में इतनी भीड़ रहती है कि भक्तों को सुबह से रात तक लाइनों में लगना पड़ता है.

औषधि

मंगलवार और शनिवार को यहां ज्यादा भीड़ रहती है, मंदिर में मिलने वाली औषधि से लोगों की टूटी हुई हड्डियां जुड़ जाती हैं.

लोगों की भीड़

इस भव्य मंदिर पर हजारों लोग अपना इलाज कराने आते हैं, मंदिर में यह औषधि बिना किसी रुपए के दी जाती है.

दिव्य दरबार

कहा जाता है कि जो भी भक्त मोहास वाले हनुमानजी के दरबार में आया है, वह कभी निराश होकर नहीं लौटा है.

पशु भी हो रहे ठीक

मुहास वाले हनुमान जी की जड़ी बूटी वाली दवा इंसानो के अलावा पशुओं को भी दी जाती है, पशु भी इससे ठीक होते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story