MP में यहां है भगवान शिव का चमत्कारी मंदिर, खुद शिव ने की थी स्थापना!

Ranjana Kahar
Dec 26, 2024

अमरकंटक बेहद खूबसूरत जगह है. यहां की मान्यता है कि यहां के कण-कण में भगवान शिव का वास है.

यहां आपको कई प्राचीन शिव मंदिर मिलेंगे, जिन्हें देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं.

आज हम आपको ज्वालेश्वर महादेव मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी स्थापना स्वयं शिव ने की थी.

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर

ज्वालेश्वर महादेव मंदिर अमरकंटक से 10 किमी दूर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित है.

भगवान शिव ने की थी स्थापना

कहा जाता है कि इस मंदिर की स्थापना स्वयं भगवान शिव ने की थी. पुराणों में इस स्थान को महारुद्र मेरु कहा गया है.

जोहिला नदी

अमरकंटक की तीसरी नदी जोहिला यहीं से निकलती है. इसीलिए ज्वालेश्वर महादेव मंदिर की बहुत अधिक मान्यता है. 

दुखों का नाश

यहां स्थापित बाणलिंग की कथा स्कंद पुराण में वर्णित है. मान्यताओं के अनुसार इस बाणलिंग पर दूध और जल चढ़ाने से सभी पाप, दोष और दुख नष्ट हो जाते हैं.

दूर-दूर से आते हैं भक्त

यह मंदिर इतना प्रसिद्ध है कि अमरकंटक आने वाले लोग इस मंदिर के दर्शन जरूर करते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story