एमपी में यहां मुफ्त में लें प्राकृतिक स्विमिंग पूल का मजा, बेहद खास है जगह

Ranjana Kahar
Jan 26, 2025

आज हम आपको चित्रकूट के प्राकृतिक स्विमिंग पूल के बारे में बताने जा रहे हैं.

प्राकृतिक स्विमिंग पूल

चित्रकूट में कोई हाईटेक स्विमिंग पूल तो नहीं है लेकिन यहां के लोग प्राकृतिक स्विमिंग पूल का खूब आनंद लेते हैं.

फ्री में लें मजा

इस स्विमिंग पूल की खास बात यह है कि इसके लिए उन्हें एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है. लोग इसमें घंटों मुफ्त में नहा सकते हैं.

जानकीकुंड

दरअसल, चित्रकूट के जानकीकुंड क्षेत्र में प्रमोद वन नामक एक स्थान है जहां मंदाकिनी नदी की धारा निरंतर बहती रहती है.

प्रमोद वन

इस प्रमोद वन में दूर-दूर से लोग आते हैं और घंटों ठंडे पानी में नहाते हैं. यहां किसी भी तरह का कोई शुल्क नहीं है.

भीड़

धार्मिक नगरी चित्रकूट में हर दिन मुम्बई, दिल्ली, पश्चिम बंगाल और कई अन्य स्थानों से आने वाले लोगों की भीड़ रहती है.

सुख-शांति

यहां आने वाले सभी लोग चित्रकूट के प्रमोद वन में शांति और आराम से घंटों स्नान करते रहते हैं.

प्रभु श्री राम

बता दें कि यह वही चित्रकूट है जहां भगवान श्री राम ने अपने वनवास के साढ़े ग्यारह वर्ष बिताए थे.

VIEW ALL

Read Next Story