छत्तीसगढ़ के इस मंदिर के साल में 12 घंटे खुलते हैं कपाट, खड़े होकर नहीं कर सकते दर्शन

Harsh Katare
Jan 26, 2025

लिंगेश्वरी माता

छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में माता लिंगेश्वरी का एक अनोखा मंदिर है.

मान्यता

इस मंदिर के मान्यता के चलते यहां बड़ी संख्या में लोग पहुंचते हैं.

पूरी होती है इच्छा

मान्यता है कि इस मंदिर में में मांगी जाने वाली हर इच्छा पूरी होती है, यहां चढ़ने वाला प्रसाद भी अनोखा है.

नक्सली इलाका

छत्तीसगढ़ के जिस गांव में ये मंदिर बना हुआ है, वो एक नक्सलियों का इलाका है.

एक बार खुलते हैं कपाट

यही वजह है कि इस मंदिर के कपाट साल में एक ही दिन के लिए खुलते हैं, इस दौरान यहां कड़ी सुरक्षा रहती है.

प्रसाद में चढ़ता है खीरा

मान्यताओं के अनुसार इस मंदिर में देवी को खीरा चढ़ाने पर सभी मुरादें पूरी हो जाती हैं, प्रसाद में भी यहां खीरा बंटता है.

संतान सुख

कहा जाता है कि किसी जोड़े को बच्चों की चाह है तो उन्हें खीरा चढ़ाना चाहिए, ऐसा करने से बच्चे का सुख प्राप्त होता है

मंदिर में है पर्वत

इस मंदिर में एक बहुत बड़ा पर्वत है, इसलिए कोई भी श्रद्धालु यहां खड़े होकर दर्शन नहीं कर सकता है.

रेंग कर होते हैं दर्शन

यहां पर आने वाले लोगों को दर्शन के लिए रेंग कर जाना पड़ता है, दर्शन भी यहां पुलिस प्रशासन की देख रेख में किए जाते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story