MP के 3 जिलों में बनेंगे 17 नए रेलवे स्टेशन, देखिए लिस्ट

Shubham Kumar Tiwari
Jan 25, 2025

Indore Manmad New Rail line

एमपी की की बहुप्रतीक्षित इंदौर-मनमाड़ नई रेल लाइन परियोजना में काम शुरू हो गया है.

घट जाएगी मुंबई की दूरी

इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन बन जाने से इंदौर से मुंबई की दूरी 830 किमी से घटकर 568 किमी रह जाएगी.

आदिवासी अंचल से गुजरेगी लाइन

नई रेल लाइन से धार, खरगोन और बड़वानी जिले के आदिवासी अंचल से पहली बार रेल लाइन गुजरेगी.

जानिए कहां कहां बनेगे स्टेशन

इंदौर की तरफ से महू के अलावा कैलोद, कमदपुर, झाड़ी बरोदा, सराय तालाब, नीमगढ़, चिक्त्या बड़, ग्यासपुरखेड़ी में रेलवे स्टेशन बनेंगे.

इसके आगे कोठड़ा, जरवाह, अजंदी, बघाड़ी, कुसमारी, जुलवानिया, सली कलां, वनिहार, बवादड़ और मालवा स्टेशन महाराष्ट्र बॉर्डर पर रेलवे स्टेशन बनेगा.

आगामी बजट में बड़ी राशि

आगामी बजट में इस प्रोजेक्ट के लिए बड़ी राशि का प्रावधान रखा जाएगा.

चलेंगी 16 जोड़ी ट्रेनें

रेल लाइन के अधिग्रहण करने के लिए गजट नोटिफकेशन भी जारी कर दिया था. बताया जा रहा है कि प्रोजेक्ट पूरा होने पर 16 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें इस रूट पर चलेंगी.

50 लाख यात्री करेंगे सफर इसमें 50 लाख यात्री शुरुआती वर्षों में सफर कर सकते हैं.. हर साल इस प्रोजेक्ट से रेलवे को 900 करोड़ से अधिक का राजस्व मिलेगा.

VIEW ALL

Read Next Story