ठंड में बढ़ता है कानों का संक्रमण, डॉक्टर से जानें उपाय
Shyamdatt Chaturvedi
Jan 29, 2024
कान के संक्रमण
सर्दी के मौसम में कान के संक्रमण आम है. यह सही समय पर उपचार न होने पर ये हानिकारक साबित हो सकता है.
बैक्टीरिया और वायरस
India.com से बात करते हुए डॉ. अनीश गुप्ता ने बताया कि सर्दी का मौसम बैक्टीरिया और वायरस को बढ़ाने में मदद करता है. इससे सूजन कान को नुकसान पहुंचा सकती है.
क्यों होती है समस्या
डॉ. अनीश गुप्ता ने के अनुसार, कान से गले तक जाने वाली यूस्टेशियन ट्यूब में इंफेक्शन की वजह कान का दर्द बढ़ जाता है और कान बहता भी है.
ठंड में कमजोर प्रतिरक्षा भी एक वजह है, जिससे कान में सूजन होती है. इसके पीछे शुष्क हवा के चलते ज्यादा सूखापन और एलर्जिक राइनाइटिस भी एक कारण है.
अधिक खतरा इन्हें
सर्दियों में खासकर बच्चों कान में संक्रमण की संभावना बढ़ जाती है. ऐसा सर्दी में कान में ठंडी हवा लगने से होता है.
कैसे बचें
कान के संक्रमण से बचने के लिए सावधानियां बरतनी चाहिए. मास्क, टोपे आदि पहने रहें. नाक में परेशानी को रोकने वाली दवा और सेलाइन ड्रॉप्स का उपयोग करें.
बलगम को अंदर लेने की कोशिश न करें बल्कि इसे बाहर निकाल दें. कान को खुजलाने से बचें और कान-नाक को कवर जरूर करें.
ध्यान दें..!
यहां दी गई जानकारी मीडियो रिपोर्ट पर आधारिक है. समस्या बढ़ने पर आप डॉक्टर से जरूर संपर्क करें.