5 मिनट में बाथरूम चमकाने के उपाय

Shyamdatt Chaturvedi
Feb 21, 2024

फालतू सामान

बाथरूम में जमा फालतू सामान फेंक दें. शैंपू, साबुन, डियोडरेंट के रैपर बाथरूम को गंदा करते हैं.

व्यवस्थित

शैंपू, साबुन आदि व्यवस्थित करके रखें. फैला हुआ सामान हमेशा गंदा ही दिखता है.

टॉयलेट क्लीनर

टॉयलेट सीट को साफ रखना बेहद जरूरी है. टॉयलेट क्लीनर के साथ सिरके का प्रयोग मभी कर सकते हैं.

टॉयलेट सीट

टॉयलेट सीट को कोई भी लिक्विड डालने के आधे घंटे बाद ब्रश से साफ करनी चाहिए.

फर्श और टाइल

फर्श और टाइल की गंदगी के लिए बाथरूम क्लीनर का इस्तेमाल करें. इसके लिए जूने में सोडा और सर्फ मिलाकर भी उपयोग कर सकते हैं.

नल और सिंक

नल और सिंक की गंदगी विनेगर, बेकिंग सोडा से क्लीनर बनाकर किया जा सकता है. इसे 5 मिनट तक रगड़ना होगा.

फ्रेशनर स्प्रे

बाथरूम की सफाई के बाद फ्रेश रखने के लिए फ्रेशनर स्प्रे करें. इसे बाथरूम में पॉजिव बने रहेंहे.

जरूरी सलाह

बाथरूम की सफाई आपको बीमारी से बचाने के साथ ही घर को गंदगी से बचाती है.

VIEW ALL

Read Next Story