MP Budget 2023 live updates: शिवराज सरकार के बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले, भेजेंगे जापान, स्कूटी भी मिलेगी
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh1591053

MP Budget 2023 live updates: शिवराज सरकार के बजट में युवाओं की बल्ले-बल्ले, भेजेंगे जापान, स्कूटी भी मिलेगी

MP Budget 2023 Live Blog: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Madhya Pradesh Assembly Budget Session) में आज शिवराज सरकार (Shivraj Government) का बजट वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) पेश कर रहे हैं. सदन और बजट से जुड़े हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ

mp budget live 2023
LIVE Blog

Madhya Pradesh Budget 2023 Live: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Madhya Pradesh Assembly Budget Session) का आज तीसरा दिन है. शिवराज सरकार (Shivraj Government) के इस कार्यकाल का आखिरी बजट आज वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) पेश कर रहे हैं. विपक्ष ने भी पहले से इसमें खामिया गिनाना शुरू कर दिया है. सदन और बजट से जुड़े हर खबर के लिए जुड़े रहें zeempcg.com के साथ. हम यहां आपको देंगे हर अपडेट

01 March 2023
18:13 PM

MP Budget 2023: उमारिया जिले में राज्य सरकार द्वारा एक मार्च को पेश किए गए बजट को लेकर महिलाओं और युवाओं ने उत्साहित प्रतिक्रिया दी है.खासकर महिलाओं ने लाडली बहन योजना का स्वागत किया है.

 

15:31 PM

MP Budget 2023: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने बजट की तारीफ की है. उमा भारती ने ट्वीट कर बजट को अभूतपूर्व बताया है. ट्वीट कर उन्होंने लिखा, "मध्यप्रदेश विधानसभा में प्रस्तुत मध्य प्रदेश की सरकार का अभूतपूर्व बजट है."

13:29 PM

MP Budget Live: खेलों को बढ़ावा
एमपी सरकार के इस बार के बजट में वित्त मंत्री ने खेल और खिलाड़ियों के प्रोत्साहन को भी ध्यान में रखा है. इसके लिए इस बार के बजट में खेल विभाग का बजट बढ़ाकर 738 करोड़ रुपये कर दिया गया है. इससे खेल के क्षेत्र में बड़ा बदलाव देखा जा सकता है.

13:15 PM

MP CM Shivraj Singh: इस बार के बजट में अनुसूचित जाति और जनजाति का भी विशेष ध्यान रखा गया है. जाति और जनजाति की कल्याण योजनाओं के लिए 60 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.

13:13 PM

CM Shivraj Singh Budget: हवाई पट्टियों का विस्तार
बजट में कहा गया है कि 80 करोड़ रुपए की लागत से राज्य की हवाई पट्टियों का विस्तार और उन्नयन किया जाएगा. इसके अलावा कहा गया है कि तीर्थ यात्रियों को वायुयानों द्वारा तीर्थ स्थल घुमाया जाएगा.

13:10 PM

Madhya Pradesh Live Update: सौर पार्क की स्थापना
बजट में कहा गया है कि प्रदेश में 3600 करोड़ की लागत से वाटर फ्लोटिंग सौर पार्क की स्थापना की जाएगी. इसके अलावा वित्त मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीरो कार्बन उत्सर्जन के सपने को पूरा करने के लिए मध्य प्रदेश भी आगे आ रहा है. इस वर्ष करीब 1,000 पुराने सरकारी वाहनों का प्रयोग बंद किया जाएगा.

13:09 PM

MP Budget Live: साइकिल के बाद ई- स्कूटी देने का प्लान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल देने की घोषणा की थी. इसके बाद बजट में कहा गया है कि 12 वीं फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी. बता दें कि राज्य की छात्राओं को अभी साइकिल दी जाती है. 10वीं पास कर चुकी छात्राओं को शिवराज सरकार साइकिल देती है.

13:05 PM

MP Budget Live: साइकिल के बाद ई- स्कूटी देने का प्लान
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साइकिल देने की घोषणा की थी. इसके बाद बजट में कहा गया है कि 12 वीं फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को ई-स्कूटी दी जाएगी. बता दें कि राज्य की छात्राओं को अभी साइकिल दी जाती है. 10वीं पास कर चुकी छात्राओं को शिवराज सरकार साइकिल देती है.

13:00 PM

MP Budget Live Update: बजट के दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान की महत्वाकांक्षी योजना लाडली लक्ष्मी योजना के लिए वित्त मंत्री ने अपना खजाना खोला है. भाषण के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के लिए 929 करोड़ रुपए की राशि आवंटित की जाएगी. इसके अलावा राज्य में महिला स्व सहायता समूहों के लिए 660 करोड़ रुपए की राशि दिए जाने का प्रावधान किया गया है.  

12:55 PM

Madhya Pradesh Budget 2023 Live Blog: रोजगार अवसर के लिए 200 युवाओं को जापान भेजने का प्रावधान -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

 

12:54 PM

MP Budget 2023 Live Blog: 105 नए रेलवे ब्रिज बनाए जाने का प्रस्ताव

12:52 PM

Madhya Pradesh Live News: 25 चिकित्सा महाविद्यालयों के लिए दिए जाएंगे 400 करोड़ रूपए -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:49 PM

MP Budget Live: रोजगार अवसर के लिए 200 युवाओं को जापान भेजने का प्रावधान -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा 

12:34 PM

MP Budget Live Update: 12वीं में फर्स्ट डिवीजन पास छात्राओं को दी जाएगी ई-स्कूटी.. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:14 PM

Madhya Pradesh Budget Live 2023-24: स्मार्ट मीटर के माध्यम से मिलेंगे बिजली बिल -  वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:13 PM

900 किमी लंबा नर्मदा प्रगति पथ- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:11 PM

MP Budget Live News: MP का कुल बजट 3 लाख 14 हजार 25 करोड़ 

12:10 PM

रोजगार मूलक योजनाओं के लिए 252 करोड़ रूपए  - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:09 PM

MP Budget 2023: सिंचाई योजना के तहत 11,500 करोड़ रूपए - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:07 PM

भोपाल स्पोर्ट्स का बन रहा हब-वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:06 PM

देश की जीडीपी में मध्य प्रदेश का योगदान- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

12:00 PM

पूर्व मंत्री जीतू पटवारी बोले एक हजार देकर सरकार महिलाओं से दो हजार ले रही है. राजस्थान सरकार की तरह 500 रुपये सब्सिडी दे सरकार.

11:56 AM

सीएम ग्रामीण जोड़ो सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 8000 किमी सड़क  - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:56 AM

प्रदेश में फूलों की खेती को बढ़ावा दिया जाएगा  - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:55 AM

पीएम सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 4 हजार किमी सड़क - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:54 AM

पीएम सड़क योजना के तहत बनाई जाएगी 4 हजार किमी सड़क - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:53 AM

कौशल विकास के लिए दिए जाएंगे 1 हजार करोड़-वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:51 AM

MP Budget Live Update: 300 गौशालाओं का कराया जाएगा निर्माण- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:50 AM

300 गौशालाओं का कराया जाएगा निर्माण- वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:49 AM

900 सीएम राइज स्कूलों के लिए 3230 करोड़ रूपए -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:49 AM

लाडली बहना योजना के तहत दिए जाएंगे 8 हजार करोड़ रूपए - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:48 AM

मांग की थी सिलेंडर पर पैसे नही बढ़ेंगे. सीएम ने आश्वासन दे पर पूरा नहीं किया इसलिए हमने सदन से वॉक आउट किया-कमलनाथ

 

11:44 AM

स्कूलों में खाली पदों पर होगी भर्ती -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:38 AM

विपक्ष से सीएम शिवराज का निवेदन- बजट में बाधा ना डालें, प्रदेश की जनता बजट सुनना चाहती है. 

11:33 AM

डिफॅाल्टर किसानों का ब्याज भरेगी सरकार - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:32 AM

बजट के दौरान उच्च शिक्षा की बालिकाओं को इ स्कूटी देने का एलान

11:30 AM

1 लाख सरकारी नौकरियों का ऐलान -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:29 AM

खेलों के लिए दिए जाएंगे 738 करोड़ रूपए -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:27 AM

467 करोड़ रूपए मातृत्व वंदना योजना के तहत दिए जाएंगे  -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:25 AM

महिला स्व सहायता समूह के लिए 660 करोड़  -वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:24 AM

सरकार महिलाओं के सशक्तिकरण पर काम कर रही है  - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

11:21 AM

MP Budget 2023:  वित्त मंत्री ने बजट घोषणा के दौरान शिवराज सरकार की लाडली बहना योजना की तारीफ की. इस योजना के तहत हर महीने महिलाओं के खाते 1000 रूपए भेजे जाएंगे.

11:18 AM

बजट घोषणा के दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य की 44 लाख से ज्यादा बालिकाएं लाभान्वित हुई है.

11:14 AM

MP Budget 2023 Live: बजट में कोई नया टैक्स नहीं . बजट भाषण के बीच कांग्रेस का वॉकआउट - वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा

 

11:13 AM

MP Budget 2023 Live: बजट में कोई नया टैक्स नहीं . बजट भाषण के बीच कांग्रेस का वॉकआउट 

11:12 AM

Madhya Pradesh budget session: बजट भाषण के बीच विपक्ष कर रहा है हंगामा, सदन में लगाए जय श्री राम और जय महाकाल के नारे

11:05 AM

MP Budget 2023: सदन में वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा का भाषण शुरू, पेश कर रहे हैं बजट

10:57 AM

MP Budget 2023 live updates: मध्य प्रदेश का बजट आज, दाम बढ़ने के विरोध में विपक्ष LPG सिलेंडर लेकर पहुंचा 

10:54 AM

MP Budget Live 2023: कैबिनेट में बजट के अनुमोदन के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान.  गृह मंत्री ने कहा यह अमृतकाल का बजट. आत्मनिर्भर एमपी बनाने के लिये यह बजट रहेगा.  एमपी की जनता के जीवन में बदलाब लाएगा. जनहितैषी और कल्याणकारी बजट है. इसमें सभी वर्गों का ध्यान रखा गया है.

10:49 AM

Budget Live News: बजट आने से पहले कांग्रेस पार्टी विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर रही है. कांग्रेस पार्टी सिलेंडर की बढ़ते हुए दामों को लेकर प्रदर्शन कर रही है.

10:48 AM

MP Budget Live: गैस सिलेंडर लेकर विपक्ष का विरोध प्रदर्शन. पीसी शर्मा पहुंचे गैस की टंकी लेकर 

 

10:46 AM

MP Budget 2023 Live Update: केबिनेट की बैठक खत्म.. बजट 2023-24 को मिली मंजूरी केबिनेट की.. थोड़ी देर में होगी ब्रीफिंग

10:37 AM

MP Budget 2023-34 Live: बजट को लेकर हो रही शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई खत्म. कैबिनेट ने लगाई बजट पर मुहर.

10:21 AM

MP Budget Live: बजट से पहले शिवराज सरकार के मंत्री का दावा बजट में सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान. मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कहा जनकल्याणकारी बजट होगा. 
किसान ,व्यापारी ,महिला ,युवा सभी का ध्यान रखा गया है.

 

10:08 AM

MP Budget 2023 Live Update: विधानसभा परिसर में बनाया गया टैबलेट वितरण केंद्र. पहली बार पेश हो रहा ई बजट. टैब वितरण केंद्र से ही सभी विधायकों को दिए जाएंगे टैब. सभी विधायक टैब के साथ सदन के अंदर जाएंगे.

fallback

10:01 AM

MP Budget live 2023: महिलाओं की आर्थिक सहभागिता को बढ़ाने वाला बजट होगा. बजट को लेकर नगरी प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बयान दिया है कि एमपी का बजट अब तक का सबसे अच्छा बजट होगा. किसान, युवा सब पर फोकस किया गया है, लाडली बहना योजना आ रही है. आधी आबादी को और ज्यादा सशक्त बनाएगी योजना. 

09:54 AM

Madhya Pradesh Budget 2023: बजट को लेकर एमपी के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बार का बजट किसान और झुग्गी झोपड़ी के इंसान के लिए होगा.

09:52 AM

शिवराज की कैबिनेट बैठक में 2023- 24 का बजट हुआ पास.

09:51 AM

MP Budget Live News: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विधानसभा पहुंचे. विधानसभा में शिवराज कैबिनेट की बैठक शुरू. कैबिनेट में बजट 2023-24 का अनुमोदन किया

09:45 AM

Madhya Pradesh Budget 2023: मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कहा कि जनता पर नहीं पड़ेगा नये टेक्स का बोझ . शिवराज सरकार के मंत्री सुरेश राठखेड़ा का बयान आया है कि बजट सर्व हितेषी रहेगा. एमपी की जनता पर कोई नए टैक्स का बोझ नहीं पड़ेगा. बजट में किसान, युवा, महिला पर फोकस रहेगा. 

09:41 AM

MP Budget 2023 Live: वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा अपने आवास से विधानसभा के लिए रवाना. ई-बजट टेबलेट को दिखाते हुए वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने कहा एमपी की जनता के लिए मीठा और स्वादिष्ट होगा बजट. सभी वर्गों का रखा गया है ध्यान. महिला,युवा,किसान हर एक वर्ग का समावेशी रहेगा बजट अब तक का सबसे बेहतर और चुनावी साल में हर एक योजना पर किया गया है फोकस. 

fallback

09:37 AM

MP Budget Live: बजट से पहले शिवराज केबिनेट की बैठक होगी. विधानसभा में सुबह 9 बजे शिवराज कैबिनेट की बैठक हुई. कैबिनेट में बजट को मिलेगी मंजूरी. सभी मंत्रियों को कैबिनेट में मौजूद रहने के निर्देश थे. विधानसभा में बजट पेश करने से पहले कैबिनेट में रखा जा रहा है.

09:33 AM

MP Budget 2023 Live: मध्य प्रदेश विधानसभा बजट सत्र (Madhya Pradesh Assembly Budget Session) में आज बजट पेश होगा. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) पेश करेंगे

Trending news